विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

यूरो का बुखार विराट कोहली पर चढ़ा, गिफ़्ट में मिली फुटबॉलर टोनी क्रूस की जर्सी

यूरो का बुखार विराट कोहली पर चढ़ा, गिफ़्ट में मिली फुटबॉलर टोनी क्रूस की जर्सी
तस्वीर में विराट कोहली जर्मनी के फ़ुटबॉल खिलाड़ी टोनी क्रूस की जर्सी के साथ हैं...
नई दिल्ली: विराट कोहली को क्रिकेट के अलावा फ़ुटबॉल से भी प्यार है, यह बात किसी से छुपी नहीं हैं और जब यूरो कप और कोपा अमेरिका कप जैसे टूर्नामेंट हो रहे हों तो कोहली अपनी दीवानगी कैसे रोक सकते हैं। कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर एक ख़ास जर्सी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की। तस्वीर में क्या ख़ास है, ये आप ख़ुद स्क्रोल करके देखिए।

तस्वीर में विराट कोहली जर्मनी के फ़ुटबॉल खिलाड़ी टोनी क्रूस की जर्सी के साथ हैं। कोहली ने उनके लिए गिफ़्ट भेजने की भी बात कही। कोहली ने 9 जून को जर्मनी की टी-शर्ट में अपनी एक तस्वीर फ़ैन्स के साथ शेयर करते हुए पूछा था कि वो यूरो में किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो फ़ुटबॉलर ने कोहली को अपनी जर्सी गिफ़्ट की।
  वैसे कोहली फ़ुटबॉल के छोटे फ़ॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए फ़ुटसल (futsal) लीग के साथ जुड़े हुए हैं और समय-समय पर तस्वीर भी ट्वीट करते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, Virat Kohli, यूरो कप 2016, कोपा अमेरिका कप, Copa America Cup, टोनी क्रूस, Toni Kroos