Tim David took A Surprising Catch: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टीम डेविड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने जॉर्डन कॉक्स का कैच जिस तरह से डाइव लगाते हुए पकड़ा है. वह हर किसी को हैरान कर रहा है. दरअसल, कंगारू टीम के लिए पारी का 5वां ओवर जेवियर बार्टलेट डाल रहे थे. बार्टलेट के इस ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्डन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद को ज्यादा लंबाई नहीं हासिल हुई. इस बीच 30 यार्ड के अंदर फील्डिंग कर रहे कंगारू फील्डर टीम डेविड ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए लगभग अंसभव कैच को संभव बना दिया.
कैच पकड़ते दौरान टीम डेविड को जब एक पल के लिए लगा कि वह कैच नहीं पकड़ पाएंगे. ऐसी स्थिति में उन्होंने जोरदार डाइव लगाया. नतीजा यह रहा है कि उल्टी दिशा में कैच होने के बावजूद उन्होंने कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया. फैंस उनके इस कैच की खूब सराहना कर रहे हैं.
Who needs luck when we've got Tim David in the field? 🌪️ pic.twitter.com/pEte68xGnL
— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) September 11, 2024
बल्ले से कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए टीम डेविड
टीम डेविड फील्डिंग में जहां आला दर्जे के नजर आए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान वह 6वें क्रम पर उतरे. इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. कंगारू टीम के लिए वह पहले टी20 मुकाबले में 5वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
What A Catch by Tim david 👌
— Krrishna Dwivedi (@Krrishnahu) September 11, 2024
Absolute Beauty ❤️ #ENGvsAUS pic.twitter.com/SZdhyF9piD
ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
बात के मैच के परिणाम के बारे में तो पहला टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही. साउथेम्प्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम हेड (59) के अर्धशतक के बदौलत 179 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 19.2 ओवरों में 151 रनों पर ढेर हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं