विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2022

पोंटिंग को इस विस्फोटक बल्लेबाज में साइमंड्स की झलक दिखाई देती है, जो T20 वर्ल्ड कप में मचा सकता है धमाल

Ricky Ponting onTim David: टी-20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है. पिछले बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. ऐसे में इस बार भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया खिताब को बचाने की कोशिश करेगी

पोंटिंग को इस विस्फोटक बल्लेबाज में साइमंड्स की झलक दिखाई देती है, जो T20 वर्ल्ड कप में मचा सकता है धमाल
पोंटिंग को इस विस्फोटक बल्लेबाज में साइमंड्स की झलक दिखाई देती है

Ricky Ponting onTim David: टी-20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है. पिछले बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था. ऐसे में इस बार भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया खिताब को बचाने की कोशिश करेगी. बता दें कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में जहां डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी परफॉर्मेंस कर टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी तो वहीं अब टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एक खास बयान दिया है. पोंटिंग ने अपने एक बयान में कहा है कि इस बार यदि ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब फिर से जीतने है तो टिम डेविड को टीम में शामिल करना होगा. पूर्व कंगारू कप्तान ने अनकैप्ड पावर हीटर खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) को टीम में शामिल करने की सलाह दी है. 

मिलर को सैम कुरेन ने फेंकी 'किलर' बॉल, बल्ला उठाते ही बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video

ESPNcricinfo से बात करते हुए पोंटिंग ने अपनी राय रखी, उन्होंने कहा, अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मुझे अपनी टीम में ऐसे ही एक खिलाड़ी की जरूरत होती. ही कोई व्यक्ति होना पसंद होता. उन्होंने आगे कहा कि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो आपको वर्ल्ड कप जिताने की क्षमता रखते हैं. डेविड एक औसत दर्जे का खिलाड़ी नहीं है कि वह सिर्फ टीम में अपनी जगह बना सके. वह एक बड़े स्तर का खिलाड़ी है.'

यही नहीं पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगे ये भी कहा कि उन्हें डेविड में पूर्व विस्फोटक एंड्यू साइमंड्स की झलक भी दिखाई देती है. बता दें कि पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा कि, 'टिम में मुझे साइमंड्स की झलक दिखाई देते हैं. आप ऐसे खिलाड़ी को टीम में रखना चाहेंगे जो आपके वर्ल्ड कप जीताने की क्षमता रखें, साइमंड्स में यही खूबी थी जो मुझे टिम डेविड में दिखाई देती है.'

डिम डेविड एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं उन्होंने  इस साल वह 183.51 की स्ट्राइक रेट से  1002 रन बनाए हैं. इसके अलावा डेविड आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 8 मैचों में बल्लेबाजी करने उतरे जिसमें उन्होंने 216.27 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे.

* इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास Video

Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए

"'सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाएगी BCCI

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
पोंटिंग को इस विस्फोटक बल्लेबाज में साइमंड्स की झलक दिखाई देती है, जो T20 वर्ल्ड कप में मचा सकता है धमाल
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com