सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:
क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को 'लाला' कहते हैं. सहवाग को किए उनके कई ट्वीट में वह यह शब्द जरूर लिखते हैं. जैसे एक बार उन्होंने लिखा था, 'जियो मेरे लाला' और सभी को लगा कि वह शायद 'जियो मेरे लाल' कह रहे हैं. लेकिन वह उन्हें 'लाल' नहीं 'लाला ही कह रहे थे.
हाल ही में 38 साल के हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने जन्मदिन के मौके पर इसकी वजह बताई. सचिन ने अपनी और सहवाग की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, '(विरोधी टीमों के खिलाफ) सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला यह सबसे प्यारा व्यक्ति है. जन्मदिन मुबारक हो लाला.'
सचिन के इस ट्वीट का जवाब सहवाग ने एक वीडियो के जरिए देते हुए बताया कि सचिन उन्हें लाला क्यों कहते हैं. उन्होंने कहा, 'थैंक यू गॉड जी और आप लोग यह सोच रहे होंगे कि गॉड जी मुझे लाला क्यों बुलाते हैं. एक तो मैं लाला जैसे दिखता हूं और दूसरा मैं हर चीज़ का हिसाब अच्छी तरह से रख सकता हूं. कितने रन, कितने चौके मारे, कितने छक्के मारे, कहां क्या-क्या किया, कितनी बार सचिन तेंदुलकर जी के दौड़ा होउंगा, शायद इसलिए वह मुझे लाला बुलाते हैं. यह मेरा वर्ज़न था, गॉड जी का वर्ज़न वह बताएंगे.'
नवाब ऑफ नजफगढ़ के नाम से चर्चित वीरेंद्र सहवाग एक टेस्ट इनिंग में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग इन दिनों अपने ट्वीट्स और लाइव क्रिकेट कमेंटरी के लिए चर्चा में रहते हैं.
हाल ही में 38 साल के हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने जन्मदिन के मौके पर इसकी वजह बताई. सचिन ने अपनी और सहवाग की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, '(विरोधी टीमों के खिलाफ) सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला यह सबसे प्यारा व्यक्ति है. जन्मदिन मुबारक हो लाला.'
He's the sweetest man who has caused so much destruction! Happy Birthday Lala! @virendersehwag pic.twitter.com/BfcT2oYbWn
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2016
सचिन के इस ट्वीट का जवाब सहवाग ने एक वीडियो के जरिए देते हुए बताया कि सचिन उन्हें लाला क्यों कहते हैं. उन्होंने कहा, 'थैंक यू गॉड जी और आप लोग यह सोच रहे होंगे कि गॉड जी मुझे लाला क्यों बुलाते हैं. एक तो मैं लाला जैसे दिखता हूं और दूसरा मैं हर चीज़ का हिसाब अच्छी तरह से रख सकता हूं. कितने रन, कितने चौके मारे, कितने छक्के मारे, कहां क्या-क्या किया, कितनी बार सचिन तेंदुलकर जी के दौड़ा होउंगा, शायद इसलिए वह मुझे लाला बुलाते हैं. यह मेरा वर्ज़न था, गॉड जी का वर्ज़न वह बताएंगे.'
.@sachin_rt pic.twitter.com/yp0XCHINVB
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2016
नवाब ऑफ नजफगढ़ के नाम से चर्चित वीरेंद्र सहवाग एक टेस्ट इनिंग में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग इन दिनों अपने ट्वीट्स और लाइव क्रिकेट कमेंटरी के लिए चर्चा में रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं