पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जल्द ही जमाई ससुर बन सकते हैं. जी हां, 20 साल के लेफ्टी तेज गेंदबाज शाहीन ने पूर्व ऑलराउंडर से उनकी बेटी का हाथ मांगा है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस बात की पुष्टि अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए करते हुए बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने उनकी बेटी अक्सा का हाथ मांगा है और दोनों ही परिवार संपर्क बनाए हुए हैं.
हर्षा भोगले ने कहा 'आपकी वजह से हमारी कमेंट्री कोई नहीं सुन रहा, तो ऋषभ पंत बोले कि...
With permission from both families, I would like to clarify the engagement rumours between Shaheen Afridi and the daughter of Shahid Afridi. The proposal has been accepted; it is thought that a formal engagement will be done within 2 yrs,following the completion of her education.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) March 6, 2021
शाहीन के परिवार ने अयाज खान ने कहा कि दोनों ही परिवारों के बीच पहले ही रिश्ता है और शाहिद के परिवार ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा कि रोके की रस्म जल्द ही की जाएगी. बता दें कि 20 साल के लेफ्टी शाहीन अफरीदी हालिया समय में पाकिस्तान के एक भरोसमंद तेज गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं. पाकिस्तान के लिए खेले 15 टेस्ट मैचों में शाहीन ने 48 और 22 वनडे मैचों में 45 विकेट चटकाए हैं. अफरीदी ने किए ट्वीट में शाहीन को मैदान और इससे बाहर करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Thats soo sweet our star got engaged with our legend daughter.. #shaheenafridi pic.twitter.com/cMsc2JGC31
— Mamoon Ilyas (@Khattak34541702) March 6, 2021
अश्विन बने मैन ऑफ द सीरीज, तो वाइफ प्रीति ने किया प्यार भरा मैसेज, बोलीं- अब घर आ जाओ..
Shaheen's family approached my family for my daughter. Both families are in touch, matches are made in heaven, if Allah wills this match will be made too. My prayers are with Shaheen for his continued success on and off the field.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 7, 2021
पाकिस्तानी पत्रकार एहतिशाम उल-हक ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ' दोनों परिवार की अनुमति के बाद मैं शाहीन अफरीदी और पूर्व कप्तान की बेटी की रोके को लेकर चल रही चर्चाओं की पुष्टि करता हूं. हमारे प्रस्ताव को शाहिद के परिवार ने स्वीकार कर लिया है. हमने तय किया है कि औपचारिक रूप से रोके की रस्म अक्सा की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल के भीतर की जाएगी.' बता दें कि शाहिद अफरीदी की चार बेटियां हैं और अक्सा सबसे बड़ी हैं. अफरीदी अक्सर अपनी बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं