वीरवार को अचानक से ही ट्विटर पर बड़ी संख्या में तमाम खाताधारकों का ब्लू टिक गायब हो गया. और सेलिब्रिटियां भी इसमें अपवाद नहीं रहीं. अमिताभ बच्चन से लेकर विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर सहित न जाने किन-किनके ब्लू टिक को ट्विटर ने छीन लिया. यह एक ऐसा फैसला रहा, जिसे लेकर फैंस भी सवाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक फैन ने सचिन ने सवाल किया कि इस सूरत में उसे कैसे पता चलेगा कि ट्विटर पर असली तेंदुलकर कौन है. और सचिन ने इस सवाल का बहुत ही खूबसूरती से जवाब दिया.
SPECIAL STORIES:
"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं
बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत
सचिन ने शुक्रवार को #asksachin हैशटैग के फैन ने सचिन से सवाल किया कि अब आपके पास ब्लू टिक नहीं है, तो ऐसे में हम कैसे आश्वस्त हो सकते हैं कि आप असल सचिन तेंदुलकर हो. इस पर सचिन ने स्माइल को इमोजी के साथ अपनी पिक पोस्ट करते हुए कहा, "इस समय मेरा ब्लू टिक प्रमाणित है". इस पिक में सचिन अपनी उंगली दिखा रहे हैं. संभवत: वह इलेक्शन के समय उंगली पर लगायी गयी स्याही की ओर इशारा कर रहे हैं. इससे पहले ट्विटर ने पत्रकार, सार्वजनिक अधिकारी और सेलिब्रिटियों को ब्लू टिक फ्री में दिया था. लेकिन पिछले साल ट्विटर कंपनी खरीदने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने वीरवार को उन एकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया, जिन्होंने मासिक रूप से सब्सक्रिप्शन सेवा नहीं ली थी. इसके बाद यह विषय फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा का विषय बन गया.
As of now, this is my blue tick verification! https://t.co/BSk5U0zKkp pic.twitter.com/OEqBTM1YL2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
बता दें कि जिन सेलीब्रिटियों का ब्लू टिक हटाया गया है, उनमें विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी, रोहित शर्मा, ओलिंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल, नीरज चोपड़ा, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, निखत जरीन, सानिया मिर्जा, सुनील क्षेत्री, हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश सहित कई ऐसी खेल हस्तियां रहीं, जिनका ब्लू टिक वीरवार को छीन लिया. वहीं, दुनिया के दिग्गजों में शामिल विदेशी रोजर फेडरर, राफेल नडाल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कायलियान एमबाप्पे और बॉस्केटबॉल लीजेंड स्टीफ करी भी ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनका ब्लू टिक गायब हो गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं