PBKS vs RCB: बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: अच्छा खेलते-खेलते विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसा शॉट खेल बैठे, जो फैंस को पसंद नहीं आया

PBKS vs RCB:  बेहतरीन

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: विराट का विकेट उनके चाहने वालों को पसंद नहीं आया

फैंस आखिर फैंस ही होते हैं. आप चाहे जितना भी अच्छा कर लें, लेकिन फिर भी आपको सुना ही देते हैं. और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में डबल हेडर के तहत वीरवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच बेंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा ही विराट कोहली (virat Kohli) के मामले में देखने को मिला. मैच में कप्तानी कर रहे कोहली (59) ने इंपैक्ट प्लेयर और नियमित कप्तान  फैफ डु प्लेसी (84) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर आरसीबी ने दो विकेट गंवाए. 

लेफ्टी स्पिनर हरप्रीत बरार ने पहले कोहली को आउट किया, तो ठीक अगली ही गेंद पर कंगारू ग्लेन मैक्सवेल को उन्होंने पवेलियन भेज दिया. और अगर ऐसा हुआ, तो फैंस ने विराट कोहली को ही दोषी माना. उनके अनुसार कोहली को यह शॉट नहीं खेलना चाहिए था. कोहली ने स्वीप किया, तो विकेटकीप जितेश शर्मा ने दायीं तरफ गुलाटी लगाते हुए एक बेतरीन कैच लपका.

इन भाई साहब का अंदाज देखिए


ब्रदर ये चिन्नास्वामी नहीं, मोहाली है

यह फैन पूरा ज्ञान पेल रहा है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैच तो वास्तव में टफ है