
- साल 2028 में आईपीएल के पहले संस्करण में हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड ने सभी को चौंका दिया था
- हरभजन सिंह पर थप्पड़ कांड के कारण कई मैचों का प्रतिबंध लगा और आईपीएल की छवि को नुकसान पहुंचा था
- तब आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने उस समय थप्पड़ कांड का वीडियो सार्वजनिक नहीं करने का निर्णय लिया था
साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला संस्करण आयोजित हुआ, तो पहले ही मैच में ब्रैंडन मैकलम के तूफानी शतक सहित मेगा टूर्नामेंट में कई रोमांचक बातें देखने को मिलीं, तो पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का श्रीसंत के साथ 'थप्पड़ कांड' सभी को हैरान कर गया. इसके बाद हरभजन पर कई मैचों का प्रतिबंध लगा, तो आईपीएल की भी खासी किरकरी हुई. उस समय करोड़ों फैंस तब हैरान रह गए, किंग्स XI पंजाब के लिए खेल रहे श्रीसंत मैच खत्म होने के बाद टीवी स्क्रीन पर सुबकते हुए दिखाई पड़े. उस समय आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने घटना के वीडियो को सार्वजनिक न करने का फैसला किया था. लेकिन घटना के करीब 17 साल बाद तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने शुक्रवार को थप्पड़ कांड (Slapgate) का वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया, तो यह तूफान से वायरल हो गया. और इस वीडियो पर प्रशंसक अपने ही अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं. मोदी ने कंगारू पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क के एक साथ एक पोडकास्ट में इस बारे में बात की.
After 17 years, the footage of Harbhajan Singh slapping Sreesanth has finally surfaced — easily one of the wildest IPL clips ever.#HarbhajanSingh #Sreesanth #Bhajji #IPL pic.twitter.com/h5v4Y3rT9t
— ARVIND RAJPUROHIT HINDU (@avraaj1008) August 29, 2025
प्रशंसक इस घटना पर बहुत ही हैरानी जता रहे हैं. बहरहाल, वीडियो जारी होने से आज की युवा पीढ़ी को भी वास्तविक घटना का पता चल गया है
18 years later, Bhajji - Sreesanth footage released pic.twitter.com/6jCsOGH3uR
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) August 29, 2025
One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate that never been aired@abhishereporter @MohtaPraveenn #harbhajansingh #IPL #shrisanth #Fights pic.twitter.com/5lIcOJ9M0o
— फक्कड़_पत्रकार (@vis_journalist) August 29, 2025यह प्रशंसक ने हरभजन के साथ-साथ युवराज सिंह पर भी दोष मढ़ दिया है
This was not a thappad thappad tbh.
— Akash (@akispeaks) August 29, 2025
I think Sreeshanth was inconsolable after this because A) He didn't expect big brother figure Bhajji doing what he did. B) His captain Yuvraj sided with his friend rather than taking a stand for his team mate. (wasn't even there, didn't say… https://t.co/qhFZddjhsm
इस फैन को शायद मालूम नहीं कि हरभजन को इस घटना के बाद करीब दस मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा था, तो उन्हें खासा आर्थिक नुकसान भी हुआ था
Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate
— 𝐧𝐨𝐛𝐛𝐢𝐞𝐬𝐪𝐮𝐞² (@RibelRana07) August 29, 2025
Why did BCCI not suspend Bhajji at that time? This is a bigger crime than match fixing.
This snake @harbhajan_singh should have been behind bars pic.twitter.com/SkZHz8Ljht
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं