विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2023

इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने Asian Games में जीता कांस्य, श्रीलंका के खिलाफ किया था करियर का आगाज

आरती ने सोमवार को एशियाई खेलों के रोलर स्केटिंग की 3000 मीटर रिले में टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने Asian Games में जीता कांस्य, श्रीलंका के खिलाफ किया था करियर का आगाज
हांगझोउ:

हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों में अब एक भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने दम दिखाया है. और अब यह क्रिकेटर भी दिनेश कार्तिक के क्लब में शामिल हो गए हैं. दिनेश की पत्नी दीपिका पल्लिकल भी भारत के लिए स्कवॉश में खासी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं. और अब केरल के संदीर वारियर भी कह सकेंगे कि उनकी पत्नी आरती कस्तूरी राज ने भी बड़े काम को Asian Games में अंजाम दिया है.  क्रिकेटर संदीप वारियर पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी आरती कस्तूरी राज के संघर्षों के गवाह रहे हैं. और अब रोलर स्केटिंग की इस भारतीय खिलाड़ी के एशियाई खेलों में पदक जीतने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. आरती ने सोमवार को एशियाई खेलों के रोलर स्केटिंग की 3000 मीटर रिले में टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.

वारियर ने कहा,‘मुझे उस पर बहुत गर्व है. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि वह आखिर में पदक जीतने में सफल रही. मैं पिछले सात आठ साल से उसके संघर्षों का गवाह रहा हूं, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करती रही.' उन्होंने कहा,‘मैं जानता हूं कि पिछले दो वर्षों में उसने कितनी कड़ी मेहनत की है. मैंने अपनी आंखों से उसका समर्पण देखा है. उसका लक्ष्य केवल पदक जीतना था. मुझे याद नहीं है कि उसने पिछले दो-तीन वर्षों में कब ब्रेक लिया था.'

इससे पहले आरती ने संदीप को अपना सबसे बड़ा समर्थक करार दिया था। दोनों 2019 में परिणय सूत्र में बंधे थे. आरती ने कहा,‘मैंने इस खेल के प्रति अपना जुनून जारी रखा और शादी के बाद उन्होंने मुझे कुछ भी बदलने के लिए नहीं कहा.वह बहुत सहयोगी हैं.'

श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुआ था वारियर का करियर

बता दें कि वॉरियर मध्यम गति के गेंदबाज हैं जो तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं. वह आईपीएल में भी खेले हैं और 2021 में श्रीलंका के दौरे के दौरान उन्हें एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेलने का मौका मिला था.  इस मैच में संदीप वारियर ने भारत के लिए फेंके तीन ओवरों में 23 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद उन्हें इंडिया कैप पहलने का मौका नहीं मिला. 33वें साल में चल रहे वारियर ने 66 मैचों में 217 विकेट लिए हैं. वहीं, आईपीएल की बात करें, तो संदीप ने खेले 5 मैचों में 2 ही विकेट चटकाए हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com