
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को इडेन गॉर्डन में खेले गए मुकाबले में रविवार को खेले गए बहुत ही रोमांचक मुकाबले में केकेआर (KKR) ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया, लेकिन मैच के दौरान और इसके बाद कमेंटेटर और फैंस के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के गुस्से को लेकर चर्चा होती रही. विराट को थीसरे अंपायर का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और वह आउट होने के बाद मैदानी अंपायर पर बरस पड़े. अब देखने वाली बात यह होगी मैच रैफरी कोहली को क्या सजा देता है, लेकिन विराट (Virat Kohli becomes angry) के इस आउट होने पर लेकर फैन अलग-अलग धड़ों में बंट गए, तो वहीं पूर्व क्रिकेटर भी इस बारे में अपने विचार रख रहे हैं.
"आप हमेशा ही कोहली...", पूर्व पेसर ने विराट का नाम लेकर आरसीबी पर कसा तंज
It was a legal ball.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 21, 2024
हर बात पर बहुत ही बेबाकी से अपनी राय रखने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) अपना फैसला सुनाते हुए गेंद को सही करार दिया. इरफान ने X पर इस विवाद पर अपनी राय रखते हुए लिखा, "इट वाज ए लीगल बॉल..मतलब लॉ के हिसाब से गेंद एकदम सही थी." इरफान के इस कमेंट पर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. देखिए इस फैन की राय. यह प्रशंसक कह रहा है कि कोहली हताशा में थे
Obviously. Kohli was standing way outside the crease. Looked more like frustration than aggression at the umpires.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 21, 2024
फैन पठान के कमेंट के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन विराट के समर्थक इसे अलग ही नजरिए से पेश करेंगे
Irfan you are right. Now certain someone's PR will hype KOHLI as a unlucky man. Glad that you cleared everyone's doubt.
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) April 21, 2024
यह महिला प्रशंसक शायद कोहली की बड़ी फैन हैं. तभी इस तरह का कमेंट उन्होंने किया है
who asked u ?
— ηєнα (@dreamer__neha) April 21, 2024
इन भाई साहब को यह नो-बॉल लग रही है. कमेंट से साफ-साफ यही लग रहा है
Not confirmed ond bad decision ruins RCB whole match
— Jerry Bach (@JerryBach333066) April 21, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं