विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2024

नो-बॉल को लेकर मचा है बहुत शोर, अब पठान ने सुना दिया विराट के आउट पर अपना फैसला

Virat Kohli: थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट क्या दिया, विराट बहुत ही बुरी तरह से भड़क गए. इसके बाद कोहली की मैदानी अंपायरों से खासी बहस हुई

नो-बॉल को लेकर मचा है बहुत शोर, अब पठान ने सुना दिया विराट के आउट पर अपना फैसला
Virat Kohli: कोहली के अंदाज के किस्से दिग्गजों सहित तमाम फैंस की जुबां पर हैं
नई दिल्ली:

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को इडेन गॉर्डन में खेले गए मुकाबले में रविवार को खेले गए बहुत ही रोमांचक मुकाबले में केकेआर (KKR) ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया, लेकिन मैच के दौरान और इसके बाद कमेंटेटर और फैंस के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के गुस्से को लेकर चर्चा होती रही. विराट को थीसरे अंपायर का फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और वह आउट होने के बाद मैदानी अंपायर पर बरस पड़े. अब देखने वाली बात यह होगी मैच रैफरी कोहली को क्या सजा देता है, लेकिन विराट (Virat Kohli becomes angry) के इस आउट होने पर लेकर फैन अलग-अलग धड़ों में बंट गए, तो वहीं पूर्व क्रिकेटर भी इस बारे में अपने विचार रख रहे हैं.

"आप हमेशा ही कोहली...", पूर्व पेसर ने विराट का नाम लेकर आरसीबी पर कसा तंज

हर बात पर बहुत ही बेबाकी से अपनी राय रखने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) अपना फैसला सुनाते हुए गेंद को सही करार दिया. इरफान ने X पर इस विवाद पर अपनी राय रखते हुए लिखा, "इट वाज ए लीगल बॉल..मतलब लॉ के हिसाब से गेंद एकदम सही थी." इरफान के इस कमेंट पर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. देखिए इस फैन की राय. यह प्रशंसक कह रहा है कि कोहली हताशा में थे

फैन पठान के कमेंट के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन विराट के समर्थक इसे अलग ही नजरिए से पेश करेंगे

यह महिला प्रशंसक शायद कोहली की बड़ी फैन हैं. तभी इस तरह का कमेंट उन्होंने किया है

इन भाई साहब को यह नो-बॉल लग रही है. कमेंट से साफ-साफ यही लग रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com