इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के खिलाफ आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करने के दौरन शुरुआत में ही तब बड़ा विवाद हो गया, जब पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हर्षित राणा की गेंद पर आउट दिए जाने के बाद अंपायरों पर बुरी तरह भड़क उठे, तो सोशल मीडिया भी कोहली के समर्थन में उतर आया. दरअसल यह एक लो फुलटॉस गेंद थी, जिस पर कोहली एकदम से हैरान रह गए. विराट को एक बार को गेंद पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर हवा में गई, तो राणा ने अपनी ही गेंद पर आसान कैच लपक लिया. इसके बाद कोहली ने रिव्यू की अपील और इसमें भी जब कोहली को आउट दे दिया गया, तो वह आपा खो बैठे. तीसरी आंख द्वारा आउट दिए जाने के बाद कोहली मैदानी अंपायर से बहस करते दिखाई पड़े और उन्हें खासी खरी-खोटी सुनाई. कोहली गुस्से में सिर हिलाते रहे, नाराजगी दिखाते रहे, लेकिन रिव्यू में साफ दिखा कि यह एकदम सही गेंद थी. यह बात अलग थी कि यह कोहली के गले नहीं उतरी.
kohli unhappy with the 3rd umpire decision. #ViratKohli #IPL2024 #KKRvsRCB pic.twitter.com/rbFxGWOqaw
— Amit Rai (@AmitraiNDTV) April 21, 2024
विराट के चाहने वाले बहुत ही दुखी हैं. बात कर रहे हैं कि ऐसे फैसले उन्हीं के खिलाफ क्यों जाते हैं
Why is it always him? I have been noticing it for a long time, why are 50-50 decisions and often even the obvious ones going against him? #ViratKohli pic.twitter.com/n1yis3HUmr
— Daksh (@82MCG_) April 21, 2024
फैंस बहुत ही भावुक होते है. इन भाई साहब को तो यह पूरी तरह से नो-बॉल नजर आ रही है. मतलब थर्ड अंपायर की नजर कमजोर है
Feel for him
— MOHIT (@Themohit_19) April 21, 2024
This was clear a no ball#RCBvsKKR #KKRvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/l6bC5g9Zx7
फैसले का समर्थन करने वाले भी बड़ी संख्या में हैं. उनका मानना है कि यह नो-बॉल नहीं थी और विराट ने बेवजह गुस्सा दिखाया
Virat Kohli wicket was a not a No ball :- Umpire Indians #RCBvsKKR #KKRvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/Pw8rO5UXs9
— Girish Gelani (@GelaniGirish) April 21, 2024
बहस बराबर की छिडी हुई है कि आउट हैं या नॉटआउट. यहां कोहली के समर्थक भी हैं और उनका विरोध करने वाले भी बहुत हैं
Keep the emotions out and answer ..Out or Not out ? #ViratKohli #KKRvRCB #IPL2024 pic.twitter.com/ApMZwUGRmd
— S.Badrinath (@s_badrinath) April 21, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं