
सेलेक्टरों ने इस महीने के आखिर में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय चुनी है. कई क्रिकेटर अनलकी भी रहे, लेकिन इलेवन का पेंच मतलब संतुलन को लेकर बहस अभी भी जारी है. और विश्वास की जिए कि यह मुद्दा आसानी से हल भी होने नहीं जा रहा क्योंकि यहां मैनेजमेंट को बहुत ही कड़े फैसले लेने होंगे, जो बिल्कुल भी आसान काम होने नहीं जा रहा. इसी कड़ी में पूर्व विकेटकीपर और सेलेक्टर रहे सबा करीम ने बड़ा बयान दिया है, जो ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक से जुड़ा है. हालिया समय में दिनेश कार्तिक ने अपने आतिशी अंदाज से नंबर सात पर फिनिशर की भूमिका पर एकदम कब्जा कर लिया है, तो वहीं ऋषभ पंत अच्छी या बड़ी पारियां नहीं खेल सके. और इसी पर सबा करीम ने कहा है कि भारत को इन दोनों में से एक को चुनने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: उर्वशी और पंत की "वर्ड-वॉर" नए स्तर पर पहुंची, तो सोशल मीडिया पर छायी फनी मीम्स की बाढ़, पंत के फैंस...
पूर्व विकेटकीपर ने एक टीवी शो में बातचीत के दौरान कहा कि अगर मैनेजमेंट ऐसा करता है, तो मुझे लगता है कि इससे संतुलन और बेहतर और सही हो जाएगा. सबा ने कहा कि भारत ने हालिया समय में पांच गेंदबाजों और ऑलराउंडर हार्दिक के साथ उम्दा प्रदर्शन किया है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या आप आप इस संयोजन से हटनिा पसंद करोगे और नंबर सात पर अतिरिक्त बल्लेबाज को लाओगे, जिस पर कार्तिक खेल रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप पांड्या का इस्तेमाल पांचवें गेंदबाज के रूप में करोगे. निश्चित ही, यह वह एरिया है, जहां मैनेजमेंट को बड़ा फैसला लने होगा.
उन्होंने कहा कि फिर भी अगर ऐसा होता है, तो इससे मैनेजमेंट के सामने कुछ मुद्दे पैदा हो सकते हैं. मैंने जो कुछ भी रोहित की कप्तानी में देखा है, उससे लगता है कि वह पांच नियमित गेंदबाजों को खिलाना पसंद करते हैं. वहीं, हार्दिक का इस्तेमाल रोहित छठे गेंदबाज के रूप में करना पसंद करते हैं. और अगर मामला कुछ ऐसा है, तो मैनेजमेंट को कार्तिक या पंत में से किसी एक का चुनाव करना होगा. सबा ने यह भी कहा कि पंत और कार्तिक में से किसी एक को खिलाने से नंबर चार की समस्या भी सुलझ जाएगी. और निश्चित तौर पर इसका जल्द से जल्द समाधान करना होगा. लेकिन नंबर चार क्रम को किसी खिलाड़ी विशेष को सौंपने से पहले आपको इलेवन का संतुलन सही करना होगा.
पूर्व स्टंपर ने कहा कि नंबर चार, पांच और छह पर उनकी पसंद सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत हैं, जबकि मैं केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत कराना पसंद करूंगा. अब यह तो आप जानते ही हैं कि केएल राहुल इस साल आईपीएल में मई 25 को खेले गए इलीमिनेटर मुकाबले के बाद से ही चोट के कारण नहीं खेले हैं.
सबा ने कहा कि टीम के उप-कप्तान होने के नाते मैं केएल और रोहित की ओर पारी शुरू करने की ओर देख रहा हूं. वहीं नंबर-3 पर विराट और चार पर सूर्यकुमार को देखना पसंद करूंगा. चार, पांच और छह नंबर टी20 फौरमेट के हिसाब से बहुत ही लचीला क्रम होता है, तो आप इन नंबरों से मैच के फिनिश करने की उम्मीद करते हैं. ये वो बल्लेबाज हैं, जो इन क्रमों पर बड़े प्रहार लगा सकते हैं, तो पारी को भी संवार सकते हैं.
* “भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं