विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2025

रूस-यूक्रेन के बीच समझौता कराने को लेकर अपनी मध्यस्थता छोड़ने को तैयार अमेरिका: रिपोर्ट

अमेरिका बीते काफी समय से रूस-यूक्रेन के बीच समझौता कराने की हर संभव कोशिश में जुटा था. लेकिन कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा कि रूस की वजह से इस समझौते में कुछ अड़चन आ रही है.

रूस-यूक्रेन के बीच समझौता कराने को लेकर अपनी मध्यस्थता छोड़ने को तैयार अमेरिका: रिपोर्ट
अमेरिका चाहता था बंद हो रूस-यूक्रेन युद्ध

अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए अपनी मध्यस्थता से पीछे हटने की बात कही है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को कहा कि जब तक इस बात के स्पष्ट संकेत नहीं मिलते कि समझौता हो सकता है, तब तक अमेरिका कुछ ही दिनों में रूस-यूक्रेन शांति समझौते की कोशिश करना बंद कर देगा. यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं से मुलाकात के बाद पेरिस में बोलते हुए रुबियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी अभी भी इन दोनों देशों के बीच समझौता कराने की कोशिश में है. लेकिन दुनिया भर में उनकी कई अन्य प्राथमिकताएं हैं और जब तक प्रगति के संकेत नहीं मिलते,वे मूव ऑन के लिए तैयार हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर सुमी पर रूस के बैलिस्टिक मिसाइल हमले को "गलती" करार दिया था. इस हमले में कम से कम 34 लोग मारे गए थे.अधिकारियों के अनुसार, रविवार की सुबह लगभग 10:15 बजे (07:15 GMT) दो मिसाइले शहर के मध्य भाग पर गिरीं, जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए थे. हमला सीटी सेंटर पर हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे. यह रूस की तरफ से इस साल नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला था. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार एक मिसाइल यात्रियों से भरी ट्रॉली बस पर गिरी. घटनास्थल के फुटेज में सड़क पर शव पड़े हुए, जलती हुई कारें और बचाव दल खून से लथपथ जीवित बचे लोगों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे.

राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए सीजफायर समझौते में बाधा डालने को लेकर भी रूस पर आरोप लगाया था. ट्रंप ने कहा था कि अगर रूस सीजफायर की कोशिशों में बाधा डालेगा तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता की आलोचना की तो ट्रंप नाराज हो गए और इसके बाद उन्होंने कहा था कि रूस की टिप्पणी सही दिशा में नहीं जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com