विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

'...तो रोहित और विराट को टी20 विश्व कप के लिए चुना जाना चाहिए़़', गौतम ने बताया 'गंभीर' चयन का आधार

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज खेल रही है, लेकिन इसी बीच चर्चा विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 में आगे भविष्य को लेकर भी शुरू हो गई है.

'...तो रोहित और विराट को टी20 विश्व कप के लिए चुना जाना चाहिए़़', गौतम ने बताया 'गंभीर' चयन का आधार
नई दिल्ली:

अब जबकि अगला टी20 विश्व कप अगले साल जून में होना है, तो BCCI का पूरा ध्यान इसी की तैयारियों पर जाकर सिमट गया है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज खेल रही है, लेकिन इसी बीच चर्चा विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 में आगे भविष्य को लेकर भी शुरू हो गई है. फैंस इन दोनों को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन इन दोनों का क्या मन है, बीसीसीआई का क्या मन है, ये एकदम अलग-अलग बाते हैं. अब टी20 में इन दोनों को लेकर गौतम गंभीर ने अपने विचार सामने रखे हैं. ये दोनों साल 2022 विश्व कप के बाद से ही इस फॉर्मेट से दूर रहे हैं.

जानें कौन हैं 20 साल की काशवी, जिन्होंने WPL Auction में मिले पैसे से सभी को सन्न कर दिया

WPL में वृंदा पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ कर, जानें किस बात ने दिला दिए करोड़ों

फैंस की डिमांड के बीच गौतम गंभीर ने कहा है कि इन दोनों की टी20 में वापसी का सबसे अहम कारक इनकी वर्तमान फॉर्म होनी चाहिए. साथ ही, गौती रोहित की आईपीएल में सफलता के लिए मुंबई इंडियंस कप्तान की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सबकुछ फॉर्म पर निर्भर करता है. आखिरकर यह फॉर्म ही सबकुछ होती है. अच्छी बात यह है कि टी20 विश्व कप का आयोजन आईपीएल के बाद हो रहा है. 

पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा कि अगर ये दोनों फॉर्म में हैं, तो निश्चित तौर पर इनकी टी20 टीम में वापसी होनी चाहिए. मेरे लिए फॉर्म ही अहम है. टी20 विश्व कप के लिए आप फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को साथ लेकर जाना चाहते हैं. अगर ये दोनों अच्छी फॉर्म में रहते हैं, तो निश्चित तौर पर इन्हें विश्व कप के लिए चुना जाना चाहिए. 

पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा कि रोहित ने बहुत ही अच्छा काम किया है. पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है. और फिर हाल ही में विश्व कप में भारत शानदार दबदबे के साथ खेला है. एक खराब मैच रोहित शर्मा और उनकी टीम को खराब नहीं बना देता. अगर आप लगातार दस मैच जीतते हैं और जिस अंदाज में जीतते हैं, तो  तो मैं इसे समझ सकता हूं. यह कहना सही नहीं है कि केवल एक खराब मैच से रोहित खराब कप्तान हो गए. 

कप्तानी और खिलाड़ी के चयन पर विचार रखते हुए गौतम ने फॉर्म पर जोर देते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं, तो उन्हें टी20 विश्व कप में कप्तानी करनी चाहिए. और जो भी फॉर्म में न हो, उसका चयन नहीं करना चाहिए. चयन का यह साधारण सा मंत्र है. पहले आप बतौर खिलाड़ी चुने जाते हैं और फिर कप्तान बनते हैं. कप्तान एक ऐसा व्यक्ति हो, जिसकी XI में स्थायी जगह हो और यह फॉर्म पर निर्भर करती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: