Women Premier League Auction: मुंबई में शनिवार को हुई वीमेन प्रीमियर लीग में यूं तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सदरलैंड को दो करोड़ रुपये मिले, लेकिन पूरी चर्चा कर्नाटक की 20 साल की वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) और खासकर 20 साल की काशवी गौतम (Kashvee Gautam) की रहीं. काशवी एक अनकैप्ड प्लेयर हैं और उन्हें अभी भारत के लिए पहला मैच खेलना बाकी है, लेकिन उन्होंने मिली रकम से भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया. काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. और वह इस रकम के साथ वीमेन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम पाने वाली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गईं.
Wow
— Hari Choudhary (@h_choudhary29) December 9, 2023
Kya Price Jump hai Base Price 10L@Giant_Cricket#KashveeGautam#WPLAuctiononJioCinema #WPL #WPL2024 pic.twitter.com/OnpmVu9bHQ
हरमनप्रीत कौर को भी नहीं मिला था इतना पैसा
जब पिछले साल पहली बार वीमेन प्रीमियर लीग की नीलामी हुई थी, तो पिछले कई सालों से भारत की कप्तानी कर रहीं हरमनप्रीत कौर को सिर्फ 1.80 करोड़ ही मिले थे, लेकिन एक साल बाद ही 20 साल की काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को दो करोड़ रुपये मिलना बताता है कि वीमेन क्रिकेट का ग्रामर कितनी तेजी से बदल रहा है. और आने वाले समय में इसका भविष्य कैसा है.
अंडर-19 मैच में किया था यह बड़ा धमाका
घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ के लिए खेलने वाली काशवी के लिए यह साल 2020 क समय था, जब उन्होंने अंडर-19 मैच में पचास ओवरों के मैच में पारी में सभी दस विकेट चटकाए. तब उन्होंने 4.5 ओवरों में एक मेडन रखते हुए 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे. और तब से उन्होंने सफर अब इस मुकाम तक आ पहुंचा है, जहां उन्होंने 20 साल की उम्र में ही दो करोड़ रुपये कमा लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं