विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2024

"इसके लिए तो कार्तिक को इस्तीफा देना होगा", विकेटकीपर के टी20 विश्व कप में खेलने के सपने पर पर बोले टॉम मूडी

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन और बयान सेलेक्टरों को कितना पिघला पाएगा, यह देखने वाली बात होगी

"इसके लिए तो कार्तिक को इस्तीफा देना होगा",  विकेटकीपर के टी20 विश्व कप में खेलने के सपने पर पर बोले टॉम मूडी
Diensh karthik: दिनेश कार्तिक ने सेलेक्टरों का सिरदर्द बढ़ा दिया है
नई दिल्ली:

Dinesh Karthik: इसमें दो राय नहीं कि इस महीने का आखिर या मई की शुरुआत में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए घोषित होने वाली भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की रेस बहुत ही रोचक हो चली है. खासकर वेटरन विकेटकीपर और हालिया मैचों में खासा प्रभावित करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) के विश्व कप में खेलने की इच्छा जताने के बाद यह रेस खासी रोचक हो गई हैं. वहीं, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि शनिवार को घरेलू मैदान और बैटिंग पिच पर ऋषभ पंत (Rishab Pant) के दिखे खासे संघर्ष के बाद यह देखना रुचिकर होगा कि अजित अगरकर एंड कंपनी विकेटकीपर को लेकर क्या फैसला लेती है, लेकिन कार्तिक के विश्व कप में खेलने की इच्छा पर कंगारू पर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने बहुत ही रुचिकर बयान दिया है.

जियो सिनेमा पर कमेंट्री करते हुए कार्तिक के मामले पर विमर्श के दौरान मूडी ने कहा कि सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज को अगर विश्व कप में खेलना है, तो उन्हें पार्ट-टाइम कमेंटेटर के रोल से इस्तीफा देना होगा. उन्होंने कहा कि उनका प्रस्ताव ठीक बात है, लेकिन मेरा सोचना यह है कि टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रहने के लिए कार्तिक को विश्व कप कमेंट्री टीम से हटना होगा.

अभी तक रहा है कुछ ऐसा प्रदर्शन

कार्तिक टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कह चुके हैं कि यह संस्करण उनका आखिरी आईपीएल होगा. जहां तक इस सीजन की बात है, तो आरसीबी ने अभी तक टूर्नामेंट में लगभग आधा पड़ाव पार कर लिया है. और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु के लिए कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कार्तिक ने 8 मैचों की 7 पारियों में 62.75 के औसत से 251 रन बनाए हैं. इसमें दो बेहतरीन अर्द्धशतक शामिल हैं. स्ट्रा-रेट में वह कोहली पर भी भारी हैं. कार्तिक का स्ट्राइक-रेट 196.09 का है. अब देखने की बात होगी कि यह प्रदर्शन सेलेक्टरों का नजरिया बदल पाता है या नहीं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
"इसके लिए तो कार्तिक को इस्तीफा देना होगा",  विकेटकीपर के टी20 विश्व कप में खेलने के सपने पर पर बोले टॉम मूडी
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com