
केविन पीटरसन के बारे में तो आप जानते ही हैं!! इसमें दो राय नहीं कि क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में रहे हैं, लेकिन उतने ही विवादित खिलाड़ी भी रहे हैं. पीटरसन (#KevinPietersen) के साथ छोटे-मोटे नहीं, बल्कि बड़े विवाद जुड़े रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज है कि बदलता ही नहीं. विवादों के चलते ही पीटरसन (#KevinPietersen) का करियर भी असामयिक रूप से बहुत पहले ही खत्म हो गया था. बहरहाल, ताजा विवाद केविन पीटरसन का यह है कि उनकी अपने देश के एक पत्रकार पियर्स मॉर्गन के साथ झड़प हो गई और पीटरसन ने ट्विटर पर ही उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली.
And having marches when we were on lockdown that was quite dumb aswell but your son still took part
— Dean mccue (@denzalpvfc) July 3, 2020
यह झड़प तब हुई, ये दोनों ही ट्विटर पर पबों को फिर से खोलने को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे. बातचीत में पत्रकार पियर्स मॉर्गन इस बात से आश्चर्य में थे कि कोरोनावायरस के मंडराते खतरे के बावजूद सरकार ने पबों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी. लेकिन केविन पीटरसन ने सरकार के इस फैसले यह कहते हुए समर्थन किया कि डेथ रेट में कमी आयी है. और यह बातचीत खत्म होने से पहले उन्होंने पत्रकार को "फैट ब्वॉय" कहकर भी संबोधित किया.
Your tweets to me over the last 4 months:
— Piers Morgan (@piersmorgan) July 3, 2020
March: ‘STOP SCARE-MONGERING!'
April: ‘Sorry mate, you were right!'
May: ‘STOP CRITICISING THE GOVT!'
June: ‘The Govt's a shambles!'
That's what I call nonsense. https://t.co/dz8xgtpRem
इसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर सरकार के पक्ष और विरोध में लंबी चर्चा हुई और एक समय ऐसा आया, जब पीटरसन ने लिखा कि जब तुमसे मुलाकात होगी, तो मैं तुम्हे थप्पड़ जड़ूंगा! हालांकि, यहां पीटरसन के इस भाव में मजाक का भाव था और इस बात का जिक्र पियर्स मॉर्गन ने अपने ट्वीट में भी किया, लेकिन हुआ यह है कि ट्विटर ने इस दिग्गज बल्लेबाज के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया!
बाद में इस एंकर-पत्रकार ने भी ट्विटर ने पीटरसन के अकाउंट को अनब्लॉक करने का अनुरोध किया. अब ट्विटर पीटरसन के अकाउंट को कब ब्लॉक करता है, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन केविन पीटरसन को जरूर समझ में आ गया होगा कि इस मंच पर इस तरह के मजाक की भी बिल्कुल इजाजत नहीं है. दरअसल ट्विटर ने यह फैसला कंपनी की पॉलिसी और नियमों के तहत ही लिया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं