विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

वेस्टइंडीज दौरा : अभ्यास मैच में क्या हुआ हासिल, अब भी क्या है चिंता का कारण?

वेस्टइंडीज दौरा : अभ्यास मैच में क्या हुआ हासिल, अब भी क्या है चिंता का कारण?
वेस्ट इंडीज टूर के दौरान बीच पर एन्जॉय करते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
नई दिल्ली: भारत के दोनों अभ्यास मैच खत्म हो गए हैं और 21 तारीख को शुरु होने वाले टेस्ट मैच से पहले मैदान पर अपनी तैयारियों को परखने का वक्त भी पूरा हो गया है। मौज मस्ती के बीच मैदान पर खिलाड़ियों का अभ्यास भी रंग लाया है और कप्तान कोहली और कोच कुंबले खुश हैं कि खिलाड़ी पहले कड़े इम्तिहान के लिए मानसिक और शारिरिक रूप से तैयार नज़र आ रहे हैं।

क्या हुआ हासिल?
- स्पिन गेंदबाज़ों को अभ्यास मैच में कामयाबी मिली है।
- लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने क्रीज़ पर खूब समय बिताया।
- पुछल्ले बल्लेबाज़ो को भी बल्लेबाज़ी का पूरा मौका मिला।

लेकिन ऐसा नहीं है कि सबकुछ ही इस दौरे पर टीम इंडिया के प्लानिंग के हिसाब से जा रहा है। कुछ ऐसे मुद्दे ज़रुर होंगे जिन पर टीम को और काम करना होगा।

अभी भी हैं ये चिंताएं
 - तेज़ गेंदबाज़ इन हालातों में अभी तक कुछ खास असर नहीं दिखा पाए हैं।
- बल्लेबाज़ किसी भी अभ्यास मैच में शतक नहीं बना पाए हैं।
- गरम मौसम और तेज़ धूप खिलाड़ियों को परेशान कर रहा है।
- वेस्ट इंडीज़ की धीमी और बेजान विकटों पर 20 विकेट लेना एक कठिन चुनौती हो सकती है।

पहला टेस्ट मैच शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि टीम अभ्यास मैच की लय टेस्ट मैच में बरकरार रख पाती है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरा, भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट, Team India West Indies Tour, India-West Indies Cricket Series