ऋषभ पंत को भी मौका मिलना तय है.
नई दिल्ली:
निधास टी20 ट्रॉफी के पहले लीग मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पूरी तरह युवाओं से सुसज्जित नजर आ रही है. केएल राहुल को इलेवन से बाहर रखा गया है, तो वहीं तमिनलाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर अपने करियर का पहला टी-20 मैच खेल रहे हैं, जबकि टीम इंडिया में शामिल छह में से दो और युवाओं को फिलहाल टीम प्रबंधन आराम देता ही नजर आ रहा है.वहीं, टीम में दोनों विकेटकीपर मतलब दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत हैं. लेकिन विकेटकीपिंग दिनेश कार्तिक करेंगे.
यह भी पढ़ें: NIDAHAS TROPHY: आपातकाल का असर नहीं, श्रीलंका बोर्ड ने कहा, जारी रहेगी ट्राई सीरीज
वहीं नेट अभ्यास के दौरान कुछ युवाओं का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया. न तो कोचिंग स्टॉफ ने उनसे बल्लेबाजी ही कराई, तो गेंदबाज का इस्तेमाल कम किया गया. इससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में फाइनल इलेवन को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है.
VIDEO: मैच से पहले तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को टी-20 इंटरनेशनल कैप दी गई.
वैसे नेट अभ्यास से साफ है कि करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को ऋषभ पंत का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिल सकता है, जो उन्होंने कुछ दिन पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाया था. बता दें कि 15 फरवरी को ऋषभ पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 93 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 5 छक्के जड़े थे. यही पारी टी-20 टीम में उनकी वापसी का सबब बनी. और कुछ ऐसे ही तेवरों में ऋषभ पंत कोलंबों में दिखाई पड़ रहे हैं.Lot of intensity during practice on the eve of the 1st game of the Nidahas Trophy. An exciting contest awaits here in Colombo. Action starts soon #TeamIndia pic.twitter.com/NLVZRRnDap
— BCCI (@BCCI) March 6, 2018
यह भी पढ़ें: NIDAHAS TROPHY: आपातकाल का असर नहीं, श्रीलंका बोर्ड ने कहा, जारी रहेगी ट्राई सीरीज
वहीं नेट अभ्यास के दौरान कुछ युवाओं का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया. न तो कोचिंग स्टॉफ ने उनसे बल्लेबाजी ही कराई, तो गेंदबाज का इस्तेमाल कम किया गया. इससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में फाइनल इलेवन को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है.
VIDEO: मैच से पहले तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को टी-20 इंटरनेशनल कैप दी गई.
दीपक हुड्डा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम मैनेजमेंट ने मौका नहीं दिया. वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.A familiar huddle and some new faces. Time to get The Nidahas Trophy underway. In other news - @vijayshankar260 is all set to make his T20I debut #TeamIndia pic.twitter.com/yhjYR6YZlj
— BCCI (@BCCI) March 6, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nidahas Twenty20 Tri-Series 2018, Nidahas T20 Trophy, Rishabh Pant, निदाहस ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज, ऋषभ पंत, Team India, टीम इंडिया