
Rohit Sharma at Ganpati Pandal in Mumbai: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का फैंस के बीच क्रेज़ तो दुनिया जानती है, कुछ ऐसा ही दृश्य मुंबई में तब बन गया जब रोहित गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. रोहित शर्मा के गाड़ी के दोनों तरफ फैंस नजर आ रहे है जो खुद भी दर्शन के लिए पहुंचे होंगे और ऐसे में रोहित शर्मा की एक झलक और उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होर दिखी जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
Rohit Sharma visited Worli Mumbai today for Ganpati Bappa's darshan, where a huge crowd gathered around him.🥹❤️🔥 (@/Bunny_1531) pic.twitter.com/7sUAB0w77R
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 4, 2025
THE CRAZE & AURA OF ROHIT SHARMA AT MUMBAI. 🔥🌟
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 5, 2025
- The Hitman, Mumbai Cha Raja..!!!!
pic.twitter.com/0gEssSM0gB
डैशिंग लग रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की इस टेस्ट में वापसी के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके यो-यो टेस्ट को लेकर स्कोर की भी बात सोशल मीडिया पर होने लगी है. RevSportzGlobal के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा ने सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के फिटनेस टेस्ट में सबको खासा प्रभावित किया जबकि सभी खिलाड़ी टेस्ट में पास हो गए.
2027 वनडे वर्ल्ड कप पर नज़र
38 साल के बिन्दास कप्तान मुंबई चा राजा रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जितना फ़ैन्स मानते हैं, रोहित उससे कहीं ज़्यादा संजीदा नज़र आते हैं. इसलिए आने वाले दिनों में फ़ैन्स तीनों ही फॉर्मैट में टीम इंडिया से रोमांचक प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं