विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 31, 2022

युजवेंद्र चहल का मन अभी भी RCB की टीम में! उनकी जगह टीम में आए वानिंदु हसरंगा के लिए किया खास ट्वीट

हसरंगा ने जब आरसीबी के लिए चार विकेट लिए तो युजवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) ने खास तौर पर उनके लिए बधाई संदेश लिखा. ट्वीट पढ़कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनी पुरानी टीम के लिए अभी भी युजवेंद्र चहल के मन  में अभी भी फीलिंग्स है

Read Time: 3 mins
युजवेंद्र चहल का मन अभी भी RCB की टीम में! उनकी जगह टीम में आए वानिंदु हसरंगा के लिए किया खास ट्वीट
युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं
नई दिल्ली:

कई सालों तक, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए स्ट्राइक गेंदबाज रहे हैं, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के इस सीजन से पहले  रिलीज़ कर दिया गया था और मेगा नीलामी में रिटेन नहीं किया . आरसीबी ने ने श्रीलंकाई लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को बड़ा खर्चा करके युजवेंद्र की जगह टीम में शामिल किया है. युजवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) को राजस्थान रायल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. चहल राजस्थान के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 

यह पढ़ें- Women's World Cup 2022: इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम को दी शिकस्त, अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

हसरंगा ने केकेआर के खिलाफ नवी मुंबई में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने आरसीबी के लिए केकेआर को 128 रन पर आउट करते हुए चार विकेट अपने नाम किए. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट चटाकर हसरंगा ने केकेआर की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी थी. इसके बाद सुनील नारायण और शेलडन जैकसन को भी चलता किया, आखिर में टिम साउदी का विकेट भी निकालते हुए अपने नाम चार विकेट किए. 

यह भी पढ़ें- नहीं रहे महान क्रिकेटर वीनू माकंड़ के बेटे राहुल मांकड़

हसरंगा ने जब आरसीबी के लिए चार विकेट लिए तो युजवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) ने खास तौर पर उनके लिए बधाई संदेश लिखा. ट्वीट पढ़कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनी पुरानी टीम के लिए अभी भी युजवेंद्र चहल के मन  में अभी भी फीलिंग्स है. उनके ट्वीट पर 33 हजार लाइक और 2000 से ज्यादा  रीट्विट आ चुके हैं.  आरसीबी को शुरुआत में झटके जरूर लगे लेकिन मध्यक्रम के मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें अंतिम ओवर में तीन विकेट से जीत हासिल हुई और लक्ष्य का पीछा करते हुए देखा और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. आरसीबी को अब अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ ही खेलना है यह मुकाबला 5 अप्रैल को वानखेड़े में खेला जाएगा. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका को शर्मिंदगी से बचाया, आखिरी गेंद पर कुछ यूं पलट दिया गेम, VIDEO
युजवेंद्र चहल का मन अभी भी RCB की टीम में! उनकी जगह टीम में आए वानिंदु हसरंगा के लिए किया खास ट्वीट
Not Virat Kohli Former PAK player kamran akmal suggest new opening pair for Team India ahead of match against Pakistan
Next Article
IND vs PAK: कोहली नहीं बल्कि इन दो बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ करनी चाहिए ओपनिंग, पूर्व क्रिकेटर ने सलाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;