 
                                            - कोहली की कप्तानी को लेकर नकारात्मक नहीं-पोन्टिंग
- कोहली ने टेस्ट में शानदार कप्तानी की है
- युवा फिलहाल वर्ल्ड कप नहीं, आईपीएल के बारे में सोचें
कई दिग्गजों ने करीब तीन महीने बाद इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका को बहुत ही अहम बताया है. और अब इसमें ऑस्ट्रेलिया के अपने समय के दिग्गज कप्तान रिकी पोन्टिंग भी शामिल हो गए हैं. पोन्टिंग कुछ ही दिन बाद शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं. पोन्टिंग ने कहा है कि वर्ल्ड कप में धोनी भारत के लिए बहुत ही अहम हैं और विराट कोहली को उनकी जरूरत है.
If virat has a great world cup,india will win it: ricky ponting pic.twitter.com/V72OhCdBIs
— cricket ki baatein (@Cool46Neel) March 16, 2019
वैसे धोनी की टीम इंडिया की जरूरत को लेकर हाल में सोशल मीडिया में प्रशंसकों के समर्थन से भी समझा जा सकता है. जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मुकाबलों में पंत फ्लॉप हुए, तो दर्शकदीर्घा से जोर-जोर से धोनी-धोनी की आवाज सुनाई पड़ीं. वहीं, क्रिकेट पंडितों को भी तनाव के चरम पलों में धोनी की जरूरत की अहमियत को बयां किया.
यह भी पढ़ें: इसलिए ऋषभ पंत नहीं चाहते एमएस धोनी के साथ अपनी तुलना
अब रिकी पोन्टिंग ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि टीम इंडिया को दबाव के पलों में धोनी के शांत मिजाज की बहुत ही ज्यादा जरूरत है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हैदराबाद में जब भारत के शीर्ष बल्लेबाज जल्द पवेलियन लौट गए थे, तब धोनी ने केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी कर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. पोन्टिंग ने कहा कि आखिरी दो वनडे मुकाबलों में उन्हें धोनी के शांत मिजाज की कमी खली और उनकी उपस्थिति सीरीज के परिणाम में अंतर पैदा कर सकती थी.
Never thought Harbhajan Singh and I could be good mates: Ricky Ponting on impact of IPL pic.twitter.com/59BtUjukIP
— Prafulla Chowdhury (@PrafullaChowdh5) March 16, 2019
यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले ने चुन ली अपनी वर्ल्ड कप की टीम, जानिए कौन अंदर, कौन बाहर
कंगारू पूर्व कप्तान बातचीत में बोले विराट की कप्तानी को लेकर मैं कभी भी नकारात्मक रवैया अख्तियार नहीं करूंगा. मैंने देखा है कि पिछले कुछ सालों में विराट ने टेस्ट टीम के साथ कैसी कप्तानी की है. इस दौरान एमएस धोनी उनके इर्द-गिर्द नहीं थे. लेकिन यह बात भी सही हैकि वनडे में दबाव के पलों में जो धीरता और अपनी उपस्थित धोनी लेकर आते हैं, वह टीम के लिए बहुमूल्य है.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर रविशंकर प्रसाद की राय सुन लीजिए.
पोन्टिंग ने कहा भारतीय टीम में वर्ल्ड कप के दावेदारों को आईपीएल के दौरान विश्व कप के बारे में बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि धवन और पंत जैसे खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह आईपीएल पर ही केंद्रित रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
