"इस वजह से इंग्लैंड की "बैजबॉल शैली" हमेशा सफल नहीं होगी", स्टीव वॉ ने कहा, शैली के बारे में डिटेल से जानें

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वॉ का मानना है कि यह कदम हमेशा काम नहीं करेगा. पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला का आगाज 16 जून से होगा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके पास हर कीमत पर जीत के लिए कोई वैकल्पिक योजना नहीं है, तो उनकी ‘बाजबॉल' रणनीति उल्टी पड़ सकती है. कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने ‘बैजबॉल' रणनीति की मदद से 13 में से 11 टेस्ट मैच जीते है.‘ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वॉ का मानना है कि यह कदम हमेशा काम नहीं करेगा. पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला का आगाज 16 जून से होगा.

SPECIAL STORY:

'तो 450 भी चेस कर लेंगे'.., शार्दुल ठाकुर ने ऐसा कहकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचाई खलबली


उन्होने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू' से बातचीत में कहा, ‘बैजबॉल' रणनीति पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है. टीम की वैकल्पिक योजना क्या है? अगर उनके पास वैकल्पिक योजना नहीं है तो यह हमेशा कारगर नहीं होगा.' उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने दिखाया है कि वे क्रिकेट की इस शैली को आगे बढ़ाने के लिए काफी अच्छे हैं, लेकिन विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उनकी असली परीक्षा होगी. ऐसी गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के पास है.'

जानिए कि क्या है बैजबॉल क्रिकेट?

बैजबॉल क्रिकेट की दुनिया में अनौपचारिक रूप से साल 2022 में इंग्लिश क्रिकेट सीजन के दौरान आया. यह शब्द इंग्लैंड टीम की क्रिकेट खेलने की शैली को प्रतिबिंबित करता है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडेन मैकलम ने इंग्लैंड टीम का टेस्ट कोच बनने के बाद आक्रामक शैली में क्रिकेट खेलने को वरीयता दी. इसके तहत बल्लेबाज ऐसे खेलते हैं कि मानो वह वनडे खेल रहे हों. और इसी शैली को मैकलम के निकनेम (उपनाम) "बैज" से जोड़ते हुए बैजबॉल शब्द दे दिया गया. बैजबॉल अपने आप में एक शैली और मनोदशा है, जो अटैक और डिफेंस के दौरान पॉजिटिव निर्णय लेने पर जोर देती है. फिर चाहे आप बैटिंग कर रहे हों, या बॉलिंग

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com