विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
मुंबई:
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जो कुछ भी करते हैं, डंके की चोट पर और पूरी ठसक के साथ करते हैं. फिर चाहे बात मैदान पर बल्ले से हो, फील्डिंग के दौरान आक्रामक तेवरों या फिर बात मैदान के बाहर की हो. और कोहली का कुछ ऐसा ही अंदाज एक बार फिर से मुंबई एयर पोर्ट पर रविवार को देखने को मिला. कैमरे लगातार विराट कोहली का पीछा कर रहे थे. और बेपरवाह कोहली ने इस बार भी फोटोग्राफों को निराश नहीं किया
इन दिनों विराट कोहली बीसीसीआई से मिले आराम का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार को पहले उन्हें टैटू गुदवाते हुए एक सैलून में देखा गया, तो इसके बाद जब उनकी गाड़ी मुंबई एयरपोर्ट की तरफ बढ़ी, तो फोटोग्राफरों का काफिला उनके पीछे-पीछे हो गया. सभी समझ गए कि मामला कुछ खास ही है. और कुछ ही देर में साफ हो गया कि आखिरकार विराट क्यों एयरपोर्ट पहुंचे थे
यह भी पढ़ें: IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना नया कप्तान
दरअसल विराट हवाई अड्डे पर पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को रिसीव करने पहुंचे थे. अब यह तो आप जानते ही हैं कि हाल ही में अनुष्का शर्मा और उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म परी रिलीज हुई है. अनुष्का फिल्म के प्रचार-प्रसार और इससे जुड़े काम में इन दिनों ज्यादा व्यस्त हैं. बहरहाल अनुष्का ने जैसे ही कोहली की गाड़ी में प्रवेश किया, तो फोटोग्राफर 'अपने पलों' का बेसब्री से इंतजार करने लगे, कोहली की नजरें भी फोटोग्राफरों को भांप चुकी थी. बहरहाल कोहली ने जल्द ही उनकी 'आंखों मांगी' मुराद पूरी कर दी. कोहली ने कसकर गले लगाकर अनुष्का का स्वागत किया.
VIDEO: सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली
कोहली ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को दिखाया कि वह अपनी पत्नी को कितना ज्यादा प्यार करते हैं. और जब-जब इस प्यार के इजहार की बात आएगी, तो फिर वह किसी की भी परवाह नहीं करेंगे.
इन दिनों विराट कोहली बीसीसीआई से मिले आराम का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार को पहले उन्हें टैटू गुदवाते हुए एक सैलून में देखा गया, तो इसके बाद जब उनकी गाड़ी मुंबई एयरपोर्ट की तरफ बढ़ी, तो फोटोग्राफरों का काफिला उनके पीछे-पीछे हो गया. सभी समझ गए कि मामला कुछ खास ही है. और कुछ ही देर में साफ हो गया कि आखिरकार विराट क्यों एयरपोर्ट पहुंचे थे
यह भी पढ़ें: IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना नया कप्तान
दरअसल विराट हवाई अड्डे पर पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को रिसीव करने पहुंचे थे. अब यह तो आप जानते ही हैं कि हाल ही में अनुष्का शर्मा और उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म परी रिलीज हुई है. अनुष्का फिल्म के प्रचार-प्रसार और इससे जुड़े काम में इन दिनों ज्यादा व्यस्त हैं. बहरहाल अनुष्का ने जैसे ही कोहली की गाड़ी में प्रवेश किया, तो फोटोग्राफर 'अपने पलों' का बेसब्री से इंतजार करने लगे, कोहली की नजरें भी फोटोग्राफरों को भांप चुकी थी. बहरहाल कोहली ने जल्द ही उनकी 'आंखों मांगी' मुराद पूरी कर दी. कोहली ने कसकर गले लगाकर अनुष्का का स्वागत किया.
This Pics just made my day This Pics is Love @imVkohli @AnushkaSharma #ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka pic.twitter.com/vDi9acYD2l
— Virushka Fan (@DevanshiBhattB2) March 4, 2018
VIDEO: सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली
कोहली ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को दिखाया कि वह अपनी पत्नी को कितना ज्यादा प्यार करते हैं. और जब-जब इस प्यार के इजहार की बात आएगी, तो फिर वह किसी की भी परवाह नहीं करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं