विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2021

भारतीय फैंस को नहीं भायी मोर्गन और वॉर्न की अश्विन को नसीहत, तस्वीरों से दिखाया दोनों को आइना

IPL 2021: भारतीय फैंस की भावना यही है कि मोर्गन कैसे अश्विन को नसीहत दे सकते हैं क्योंकि खुद उनके खिलाड़ियों ने कई बार Spirit of Cricket की धज्जियां उड़ायी हैं.

भारतीय फैंस को नहीं भायी मोर्गन और वॉर्न  की अश्विन को  नसीहत, तस्वीरों से दिखाया दोनों को आइना
IPL 2021: केकेआर और डीसी के मैच में मोर्गन अश्विन से उलझ गए थे.
नयी दिल्ली:

IPL2021:  इन दिनों भारतीय क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन और केकेआक कप्तान इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) के बीच पिछले दिनों हुई गहमागहमी के बाद यह विषय चर्चा का विषय बना हुआ है. खासकर जिस अंदाज में मोर्गन ने अश्विन (Ashwin)  को Sprit of Cricket के तहत बर्ताव की नसीहत दी है, वह भारतीय फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आई और इन फैंस ने इंग्लिश क्रिकेटरों की हरकतों की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मोर्गन को आइना दिखाकर जवाब देने की कोशिश की है. ध्यान दिला दें कि मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच के दौरान  आर. अश्विन (Ashwin) ने तब रन लेने की कोशिश की थी, जब बाउंड्री से राहुल त्रिपाठी का फेंका गया थ्रो उनके पार्टनर ऋषभ पंत के शरीर से टकराकर गेंद खाली जगह चला गया था. इस पर अश्विन (Ashiwn) ने रन लेने की कोशिश की, तो यह मोर्गन को पसंद नहीं आया. वहीं, भारतीय प्रशंसकों  ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) को भी नहीं बख्शा है, जिन्होंने अश्विन की इस घटना को शर्मनाक बताते हुए मोर्गन का पक्ष लिया. शेन वॉर्न ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया था. वॉर्न ने मोर्गन को सही करार दिया था और यह बात भारतीय फैंस को बिल्कुल भी नहीं भायी और उन्होंने वॉर्न  की पुरानी तस्वीरों के जरिए उनकी करतूतें दिखाकर लेग स्पिनर को आइना दिखाने की कोशिश की. 

बात घटना की करें, तो केकेआर कप्तान इयॉन मोर्गन को  अश्विन का अंदाजा नहीं भाया और वह मैदान पर अश्विन से उलझ गए थे. बाद में मोर्गन ने अश्विन की इस हरकत को शर्मनाक करार दिया था और भारतीय स्पिनर को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट के तहत खेलने की सलाह दी थी, लेकिन यह भारतीय फैंस को बिल्कुल भी नहीं भायी और ये फैंस अब सोशल मीडिया पर मोर्गन पर टूट पड़े हैं. 

ये भी पढ़ें 
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
केएल राहुल हो जाते आउट, लेकिन रोहित ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, पंजाब के कप्तान ने भी जताया आभार- Video
IPL 2021: बिग मैन पोलार्ड का धमाका, T20 में बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
IPL 2021: पंत ने अनजाने में चला दिया दिनेश कार्तिक पर बल्ला, बाल-बाल बचे, तुरंत मांगी माफी, देखें Video

इस फैन ने मोर्गन पर बड़ा ताना है. सभी को पता है कि विश्व कप 2019 फाइनल में क्या हुआ था.

यह फैन खोज-खोजकर अंग्रेजों की तस्वीर लेकर आया है

फैंस ने शेन वॉर्न को भी आइना दिखाया है,जिन्होंने अश्निन की घटना को सही नहीं बताया

मीम्स के जरिए मोर्गन और वॉर्न पर वार कर रहे हैं फैंस

मोर्गन के साथ वॉर्न भी लपेटे में आ गए हैं

मुंबई ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com