विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2021

IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कौन सी चार टीमें IPL 2021 का प्ले-ऑफ खेलेंगी, Video

IPL 2021: बात एकदम सही है कि इस साल मुंबई इंडियंस वह टीम नहीं दिख रही है, जिसे हमने कई साल देखा है. ऐसे में अगले मैचों में इंडियंस को अपना कायापलट करना होगा.

IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, कौन सी चार टीमें IPL 2021 का प्ले-ऑफ खेलेंगी, Video
IPL 2021: भारतीय पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा
नयी दिल्ली:

IPL 2021: धीरे-धीरे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा  चरण अपने चरम की चल बड़ा है. और फैंस और पूर्व दिग्गज यह अनुमान लगाने में जुट गए हैं कि प्ले-ऑफ की चार टीमें कौन-कौन सी होंगी. टीम विराट बोले तो आरसीबी (RCB) का प्ले-ऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने भी पंजाब किंग्स को मात देकर बता दिया कि वह आसानी से पीछा छोड़ने वाली नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि चौथी टीम के लिए टक्कर केकेआर और एमआई के बीच होगी.  प्ले-ऑफ की टीमों को लेकर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है. 

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि चेन्नई और दिल्ली को लेकर कोई संदेह नहीं है. और उम्मीद है कि आरसीबी भी क्वालीफाई कर लेगी, लेकिन चौथी टीम के लिए मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला होने जा रहा है. पूर्व ओपनर ने कहा कि मुझे यह महसूस हो रहा है कि अगर केकेआर "खुद के खिलाफ गोल" नहीं करती, तो वे अंतिम चार में जगह बना लेंगे. अगर आंद्रे रसेल फिट है, तो सेल्फ गोल नहीं होगा, लेकिन अब जबकि कप्तान बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं, तो यह सेल्फ गोल हो सकता है.  हालांकि, इयॉन मोर्गन एक बड़े खिलाड़ी हैं, तो यह संभव है कि उनकी फॉर्म बदल सकती है. 

 ये भी पढ़ें 
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
केएल राहुल हो जाते आउट, लेकिन रोहित ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, पंजाब के कप्तान ने भी जताया आभार- Video
IPL 2021: बिग मैन पोलार्ड का धमाका, T20 में बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
IPL 2021: पंत ने अनजाने में चला दिया दिनेश कार्तिक पर बल्ला, बाल-बाल बचे, तुरंत मांगी माफी, देखें Video

चोपडा़ ने कहा कि अगर मुबई और केकेआर के बीच में से एक को चुनना है, तो मेरा आंकल थोड़ा केकेआर के पक्ष में है.  वजह यह है कि मुंबई पुरानी पल्टन जैसी नहीं दिख रही है. यह सही है कि आप पंजाब के खिलाफ जीतने, लेकिन तब भी यह विश्वसनीय जीत नहीं थी. मुंबई जैसे-तैसे जीता और यह इस टीम का असल चरित्र और इतिहास नहीं है. कमेंटरी में अपनी बेहतरीन पहचान बना चुके चोपड़ा ने कहा कि मुंबई को अगला मैच दिल्ली के खिलाफ खेलना है. अगर, वह यह मैच हार जाती है, तो भाग्य आपका साथ देने नहीं जा रहा क्योंकि केकेआर के यहां से मैच ऐसी टीम के खिलाफ हैं, जो टेबल में उनसे नीचे हैं. केकेआर के पास कुछ फायदा है, जो मुंबई के पास नहीं है. 

मुंबई ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com