विज्ञापन
This Article is From May 03, 2021

कुछ ऐसे कोविड-19 वायरस ने बायो-बबल में की सेंधमारी, टीमें बोलीं कि जारी रहे आईपीएल

IPL 2021: क फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘‘आधा टूर्नामेंट हो चुका है. इसको रोकने का कोई मतलब नहीं बनता है. इस खबर (केकेआर टीम में पॉजिटिव मामले) से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का काम अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है.’

कुछ ऐसे कोविड-19 वायरस ने बायो-बबल में की सेंधमारी, टीमें बोलीं कि जारी रहे आईपीएल
IPL 2021: केकेआर के वरुण चक्रवर्ती के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों में डर का माहौल है
नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में कोविड-19 (Covid-19) के दो मामले पाये जाने के बाद खिलाड़ी विशेषकर विदेशी क्रिकेटर असहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन टीमों का मानना है कि इस महामारी के बढ़ते खतरे के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) जारी रहना चाहिए. केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं विश्व के सबसे बड़े टी20 लीग के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में यह खतरनाक वायरस कैसे पहुंच गया. भारत से यात्रा प्रतिबंधों के कारण विदेशी खिलाड़ी पहले ही स्वदेश लौटने को लेकर चिंतित थे और अब उनकी चिंता बढ़ गयी है.

कमिंस ने इस संस्था को दी घोषित दान की रकम, पीएम केयर कोष को नहीं

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘‘आधा टूर्नामेंट हो चुका है. इसको रोकने का कोई मतलब नहीं बनता है. इस खबर (केकेआर टीम में पॉजिटिव मामले) से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का काम अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है.' उन्होंने कहा, ‘‘हमने सुना है कि एक खिलाड़ी इसलिए संक्रमित हुआ क्योंकि उसे स्कैन के लिये बायो बबल से बाहर ले जाया गया. इसलिए यह बायो बबल के बाहर हुआ. जहां तक मैं जानता हूं हर कोई बीसीसीआई के प्रोटोकॉल का पूरा पालन कर रहा है और उसका कोई उल्लंघन नहीं हुआ.'

स्लेटर फ्लाइट स्थगित होने पर अपने पीएम पर बुरी तरह से भड़के, बोले कि...

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यदि कोई अन्य टीम वायरस से प्रभावित नहीं होती है तो टूर्नामेंट जारी रहना चाहिए. अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि आप टूर्नामेंट रोकना चाहते हैं तो कब तक. एकमात्र तरीका यही है कि पॉजिटिव मामलों को अलग थलग करके खेल जारी रखा जाए. खिलाड़ी निश्चित तौर पर अब अधिक चिंतित हैं, लेकिन उनकी मुख्य चिंता यह है कि वे स्वदेश कैसे लौटेंगे.'

DDCA के ग्राउंड स्‍टाफ के 5 सदस्‍य पॉजिटिव, CSK के दो स्‍टाफ मेंबर भी संक्रमण की चपेट में

ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा रखा है और आईपीएल में इन तीनों देशों के कई क्रिकेटर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के तीन क्रिकेटर यात्रा प्रतिबंध लगने से पहले स्वदेश लौट गये थे. एक टीम के अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें यह फैसला बीसीसीआई पर छोड़ देना चाहिए कि हम सबके लिये क्या सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्हें कई तरह की राय देने से भ्रम की स्थिति ही पैदा होगी.'

VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम नीलामी में 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com