विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

'टीम रोहित जीतेगी विश्व कप खिताब', पूर्व चैंपियन टीम के भारतीय दिग्गज की भविष्यवाणी

World Cup 2023 में जैसा प्रदर्शन अभी तक टीम इंडिया का रहा है, उसे देखते हुए तो दिग्गज की भविष्यवाणी एकदम सही लग रही है

'टीम रोहित जीतेगी विश्व कप खिताब', पूर्व चैंपियन टीम के भारतीय दिग्गज की भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

पूर्व विकेटीपर सैयद किरमानी साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. और अब उन्होंने सीधे-सीधे टीम इंडिया के साल 2023 विश्व कप जीतने की भविष्यवाणी कर  दी है. किरमानी ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के प्रमोशन के तहत वीरवार को जोंटी रोड्स के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में भोपाल से दिल्ली तक की यात्रा की. और दिल्ली पहुंचने के बाद ही किरमानी से भारत के विश्व कप जीतने के आसार को लेकर सवाल किया गया था. 

किरमानी की भविष्यवाणी

किरनामी ने पत्रकारों के सवाल पर बिना कुछ सेकेंड लिए कहा, 'अभी तक भारत का प्रदर्शन बहुत ही असाधारण रहा है. और टीम रोहित ही विश्व कप जीतेगी.' बता दें कि अभी तक शीर्ष पायदान पर काबिज भारत सहित दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं. 

रोड्स टीमों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद

वहीं, महान फील्डर जोंटी रोड्स ने अभी तक के सफर में व्यक्ति विशेष और टीमों की प्रशंसा की, जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है. रोड्स बोले कि यहां से हालात सभी के लिए मुश्किल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक टूर्नामेंट बहुत ही असाधारण रहा है. भारत ने बहुत शानदार तरीके से मेजबानी की है. चाहे यह टीम की तरफ से प्रदर्शन रहा हो, या फिर खिलाड़ी विशेष की तरफ से, यह शानदार रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com