 
                                            - इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने पहले मैच में लगाया था शतक
- 9 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंचे
- रोहित शर्मा दो स्थान ऊपर चढ़े, 11वें क्रम पर हैं
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जोरदार प्रदर्शन का फायदा युवा बल्लेबाज केएल राहुल को मिला है. इस सीरीज के पहले मैच में अपने नाबाद शतक की बदौलत राहुल नौ पायदान की लंबी छलांग लगाकर आईसीसी की टी 20 बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. भारतीय टीम भी टी20 की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. आईसीसी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह तीन पायदान आगे बढ़कर टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. उनके बाद पाकिस्तान के फखर जमां और भारतीय स्टार राहुल का नंबर आता है. जमां ने 44 पायदान की लंबी छलांग लगाई है.
Australia's @AaronFinch5 is the first player ever to hit 900 points in the @MRFWorldwide ICC T20I Rankings!
— ICC (@ICC) July 9, 2018
Meanwhile, Pakistan's @FakharZamanLive is up places to second!
https://t.co/ltPIsgyj6S pic.twitter.com/H8B35g8jHg
यह भी पढ़ें: कैफ ने पाकिस्तान टीम और फखर जमां के प्रदर्शन को सराहा तो किया गया ट्रोल....
राहुल ने पिछले चार टी 20 मैचों में 70, 101*, 6 और 19 रन की पारियां खेली जिससे उन्होंने 9 पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. वह अब इस प्रारूप में भारत के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उनके बाद रोहित शर्मा (दो पायदान ऊपर 11 वें) का नंबर आता है. हिटमैन रोहित शर्मा ने कल ब्रिस्टल में नाबाद 100 रन बनाए थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और इसलिए चार पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए. टी 20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी. यह पारी खेलने के बाद उनके रेटिंग अंकों की संख्या 900 पर पहुंच गई थी लेकिन अभी वह 891 अंक के साथ शीर्ष पर हैं.
यह भी पढ़ें: पहले ओवर में 22 रन 'लुटाने' के बाद हार्दिक पंड्या का कमाल, किया यह कारनामा
गेंदबाजी रैंकिंग में युजवेंद्र चहल एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन उनके साथी स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में पांच विकेट लेने का फायदा मिला और वह 41 पायदान आगे बढ़कर 34 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कल चार विकेट लिये जिससे वह पांच पायदान ऊपर 29 वें स्थान पर पहुंच गए. अफगानिस्तान के राशिद खान और पाकिस्तान के शादाब खान गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर बने हुए हैं लेकिन इसके बाद काफी अंतर देखने को मिला है.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय (सातवें) और बिली स्टेनलेक (19 वें) तथा इंग्लैंड के आदिल राशिद (नौवें), लियाम प्लंकेट (11 वें) और डेविड विली (12 वें) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. टीम रैंकिंग में भारतीय टीम भी आगे बढ़ने में सफल रही. उसने आयरलैंड को 2-0 और इंग्लैंड को 2-1 से हराया था जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई. पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज में जीत के बाद शीर्ष पर बना हुआ है. पाकिस्तान के 132 और भारत के 124 अंक हैं. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
