विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज में 2 अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया

टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज में 2 अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: टीम इंडिया वेस्टइंडीज में जुलाई से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। टीम इंडिया का 49 दिनों का दौरा नौ जुलाई से सेंट किट्स से शुरू होगा जहां वह दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद टीम 14 जुलाई से इसी मैदान पर तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

पहला टेस्ट मैच 21 जुलाई से
चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 21 जुलाई से एंटीगा एंड बारबूडा के विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से जमैका के सबिना पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सेंट लूसिया में बनाया गया नया डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम नौ अगस्त से तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच 18 अगस्त से त्रिनिदाद एंड टोबागो के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

6 जुलाई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी रोलैंड होल्डर ने कहा कि चारों स्थल मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हैं। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया छह जुलाई को नए कोचिंग स्टाफ के साथ वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेस्ट सीरीज, अभ्यास मैच, टीम इंडिया, वेस्टइंडीज, Test Series, Practice Match, Team India, West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com