
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से बाहर होने की खबरों के बीच राष्ट्रीय चयन समिति ने अपने प्लान बी का खाका तैयार कर लिया है. और सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम दो बैक-अप पेसरों को अपने साथ लेकर मिशन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. मिशन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अक्टूबर छह को ऑस्ट्रेलिया जाएगी. अक्टूबर 23 को भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप के अभियान का आगाज करेगा, लेकिन इस अभियान को रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के चोट ने बहुत ज्यादा हद तक प्रभावित किया है. ऊपर से विडंबना यह है कि स्टैंडबायी मोहम्मद शमी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं.
अब बुमराह को लेकर आयी यह नयीं खबर, पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !
ऐसे में जाहिर है कि घोषित मूल टीम में फर्स्ट स्टैंड बायी दीपक चाहर को जगह मिलना स्वाभाविक है, लेकिन बुमराह की स्थिति जब अभी तक साफ नहीं है कि वह पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं, ऐसे में बीसीसीआई प्लान बी के तहत मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को बैक-अप बॉलर के रूप में ऑस्ट्रेलिया साथ लेकर जाने का फैसला किया है.
अक्टूबर छह को रवाना होने वाली भारतीय टीम अपने पहले पड़ाव के तहत पर्थ पहुंचेगी, जहां करीब हफ्ते भर का शिविर लगेगा. इसके बाद टीम अक्टूबर 17 को पहला वॉर्म-अप मैच खेलने के लिए ब्रिस्बेन जाएगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि बीसीसीआई इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि बुमराह पूरे टूर्नामेंट में खुद को खींच भी पाएंगे या नहीं. वहीं, बुमराह का टीम के साथ अक्टूबर छह को रवाना होना भी पूरी तरह से पक्का नहीं है. कारण यह है कि अभी इस पर भी फैसला होगा कि क्या बुमराह का पुनर्वास शाहीन आफरीदी की तर्ज पर टीम में बनाए रखकर किया जाए या फिर उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा जाए.
यह भी पढ़ें:
बाबर आजम ने कर ली कोहली के एक विराट रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामलें में चारों को दी मात
'इस फायर परफॉरमेंस ने भी की सिराज की टीम इंडिया में वापसी में मदद, कौन जानता है कि..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं