
Bank Holidays 2025: आज यानी सोमवार, 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2025) का पर्व मनाया जा रहा है.इसको लेकर कई लोगों के मन में सवाल है कि आज बैंक खुला रहेगा या बंद (Banks Open Or Closed Today)? अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल घूम रहा है, और बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने का प्लान है, तो ये खबर आपके लिए है. बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम के लिए बाहर निकलने से पहले जान लें कि क्या आपके शहर में आज बैंक खुला है या नहीं (Bank Open Or Not Today).
यहां हम आपको बताएंगे कि मई में कब-कब बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays in May 2025) रहने वाली है. तो चलिए जानते हैं...
कहां-कहां बैंक आज बंद रहेंगे?
RBI की छुट्टी लिस्ट के मुताबिक, आज यानी 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद (Buddha Purnima Bank Holiday 2025) रहेंगे. इन राज्यों में त्रिपुरा, मिज़ोरम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, झारखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. यह छुट्टी सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों पर लागू होगी.
चूंकि बुद्ध पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है, इसलिए इन राज्यों में इसे देखते हुए बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है. बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम के लिए बाहर जाने से पहले अपने शहर का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
दिल्ली में बैंक आज खुले हैं या बंद? (Bank Holidays in Delhi)
दिल्ली में रहने वाले लोग आज बैंक से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे. आज 12 मई को दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक जाने का कोई प्लान हो तो एक दिन टाल दें या डिजिटल मोड से काम निपटाएं.
रविवार और सोमवार दोनों दिन बैंक की छुट्टी
बता दें कि आज लगातार तीसरा दिन है जब बैंक में कामकाज नहीं होगा. इससे पहले11 मई यानी रविवार को तो बैंक पूरे देश में साप्ताहिक छुट्टी के चलते बंद थे.तो वहीं, शनिवार ,10 मई को दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद थे. अब 12 मई सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यानी कई जगहों पर बैंक तीन दिन तक लगातार बंद हैं.
मई 2025 में और कब-कब बैंक रहेंगे बंद? (May 2025 Bank Holiday)
RBI की लिस्ट (RBI Bank Holiday List) के मुताबिक. मई 2025 में कुल 6 छुट्टियां तय की गई हैं. इसके अलावा हर रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. यहां देखें इस महीने की बाकी छुट्टियों की लिस्ट:
- 16 मई (शुक्रवार) – Sikkim State Day के चलते सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 मई (शनिवार) – चौथा शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 मई (रविवार) – रविवार के चलते देश भर के बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
- 26 मई (सोमवार) –काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के दिन सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती के दिन सिर्फ हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद हैं तो क्या कर सकते हैं?
अगर बैंक बंद हैं, तब भी आप कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps) और ATM जैसी सुविधाएं हमेशा की तरह चालू रहती हैं. कैश निकालना, अकाउंट चेक करना या ऑनलाइन ट्रांसफर जैसे काम आप बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.हालांकि, cheque और पैसे जमा करने, केवाईसी जैसा बैंक से जुड़ा कोई काम बैंक खुलने के बाद ही होगा.
बता दें कि हर राज्य में छुट्टियों का शेड्यूल थोड़ा अलग होता है. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी नजदीकी ब्रांच से कंफर्म कर लें कि वहां बैंक खुले हैं या नहीं. इससे किसी जरूरी काम में रुकावट नहीं आएगी और आप समय रहते अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं