Pak vs Eng 6th T20I: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार का लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले से पहले दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों शुमार बाबर आजम (Babar Azam's record) के फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा थी कि क्या उनके चहेता बल्लेबाज उस मिले खास मौके को दोनों हाथों से भुना पाएगा, जो जीवन में एक बार ही मिलता है. और बाबर आजम ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों से बेहतरीन नाबाद 87 रन बनाकर न केवल कोहली के स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, बल्कि दिखा भी दिया कि क्यों वह दुनिया और इस दौर के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं. मैच से पहले बहुत शोर था कि बाबर के पास बस यही आखिरी पारी है कोहली के सुपर से ऊपर रिकॉर्ड की बराबरी के लिए. और यह रिकॉर्ड था टी20 मैचों में सबसे तेजी से तीन हजार रन बनाने का रिकॉर्ड.विराट ने यह कारनामा 87 मैचों की 81 पारियों में किया था. कोहली यह कारनामा मार्च 14 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था. और इसे बनाने में उन्होंने 10 साल 275 दिन का समय लगा
#IfClassHasAface #PakvsEngland2022 #PAKvENG #BabarAzam𓃵 #ViratKohli𓃵 Asif Ali Muhammad Rizwan #T20WorldCup2022 Shan Masood pic.twitter.com/Bo5exRTGga
— Fast Bowler(@imBowler) September 30, 2022
यह भी पढ़ें: इस फायर परफॉरमेंस ने भी की सिराज की टीम इंडिया में वापसी में मदद, कौन जानता है कि..
अब बुमराह को लेकर आयी यह नयीं खबर, पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !
कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज
बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 में नाबाद अर्द्धशतक से 86वें मैच की 81वी पारी में कोहली जितनी पारियां ही लेते हुए सबसे तेज तीन हजार रन बनाने की बराबरी कर ली. इस तरह वह कारमनााम करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए. उनके अलावा कोहली, गप्टिल, रोहित और आयरलैंड के पीआर स्टिरलिंग ने टी20 में टी20 में तीन हजार रन बनाए हैं
...लेकिन यहां दे दी सभी को मात
बाबर ने कोहली के बराबर ही 81 पारियां लेकर उनकी बराबरी कर ली, लेकिन जब बात सबसे कम समय में रिकॉर्ड बनाने की आती है, तो इसमें बाबर ने सभी को मात दे दी. यह यह भी बताता है कि आज के दौर में टी20 क्रिकेट कितनी ज्यादा खेली जा रही है. विराट ने सबसे तेज तीन हजार रन बनाने के लिए 10 साल, 275 दिन लिए, तो गप्टिल ने 12 साल 261 दिन. रोहित ने 14 साल और 50 दिन का समय लिया, तो स्टिरलिंग ने 13 साल और 63 दिन, लेकिन बाबर आजम ने सिर्फ 6 साल और 23 दिन के भीतर सबसे तेज तीन हजार रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाने का कारनामा करते हुए इस मामले में खुद को शीर्ष पर बैठा लिया.
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं