विज्ञापन

हो गया खुलासा, टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंचने से चुकी, तो 4 सीनियर खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर

ICC World Test Championship 2024/25: रिपोर्ट के मुताबिक अगर टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से चूक जाती है तो टीम के चार सीनियर खिलाड़ियों को आगामी इंग्लैंड दौरे से ड्राप किया जा सकता है.

हो गया खुलासा, टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंचने से चुकी, तो 4 सीनियर खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर
Team India

ICC World Test Championship 2024/25: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर गाज गिरनी शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रेड बॉल क्रिकेट के लिए एक नई टीम बनाने का विचार किया है.

हाल ही में टीम इंडिया ने घरेलू जमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत न्यूजीलैंड का सामना किया है. जहां उसे करीब 24 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद रोहित एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है. 

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि अगर टीम इंडिया लगातार तीसरे सीजन के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह नहीं बना पाती है, तो जनवरी 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

सूत्र के मुताबिक, ''अगर भारत इंग्लैंड में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो टीम के चार सीनियर खिलाड़ी आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यूके जाने वाली फ्लाइट में नहीं होंगे. शायद टीम के चारो सीनियर खिलाड़ी अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला घर पर एक साथ खेल चुके हैं.''

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ चयन समिति के मौजूदा अध्यक्ष अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच अनौपचारिक रूप से एक मीटिंग होने वाली है. जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि भविष्य में सीनियर खिलाड़ियों को कैसे मैनेज किया जाए.

यह भी पढ़ें- 'कैमरामैन कौन?', वानखेड़े में यादगार प्रदर्शन के बाद एजाज पटेल ने पत्नी और बेटी के साथ जानें क्या किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: