
कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. और जब पूत सिर्फ 20 ही साल का हो और प्रदर्शन कुछ ऐसा, तो यह कहना तो एकदम बनता है. निश्चित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) के बारे में यह राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के खिलाफ वीरवार खेली बखिया उधेड़ू पारी के बाद को एकदम कहा जा सकता है. नितीश ने राजस्थान के बॉलरों का बुरी तरह बैंड बजाते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 8 छक्कों और 3 चौकों से नाबाद 76 रन की जो पारी खेली, उसने दिग्गजों का दिल जीत लिया. और यही वजह रही कि मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने नितीश को लेकर बड़ा कमेंट किया.
Nitish Reddy is growing with every innings. Really waiting to see him bowl. We might actually have another seam bowling all-rounder.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 2, 2024
हर्षा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, हर पारी के साथ नितीश में निखार आ रहा है. वास्तव में मैं उन्हें गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं. वास्तव में हमें उनके रूप में अगला पेसर-ऑलराउंडर मिल सकता है", और यह बात सिर्फ भोगलने ही नहीं, बल्कि तमाम फैंस और बाकी दिग्गज भी बोल रहे हैं. नितीश कुमार की वीरवार की पारी के बाद उनके बहुत ही बड़ी संख्या में फैंस बढ़ने जा रहे हैं
Nitish Kumar Reddy! Looks like one for the Future! Top knock today.
— Nirmal Roy (@nroy11) May 2, 2024
उम्र अभी बीस साल ही है, तो निश्चित तौर पर बीसीसीआई इस पर अच्छे तरीके से काम कर सकता है
Nitish Reddy should be groomed well so that we can see alternate of Hardik Pandya.
— abhay singh (@abhaysingh_13) May 2, 2024
ट अगरकर ने यह पारी जरूर देखी होगी. नहीं देखी होगी, तो इसकी गूंज उन तक पहुंचेगी ही पहुंचेगी
He is such a good cricketer
— Nayak (@lokendra_nayak) May 2, 2024
Hope he will play for India soon pic.twitter.com/X4Vzwy3y7p
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं