विज्ञापन

तस्कीन अहमद का अनोखा सेलिब्रेशन, विकेट चटकाने के बाद 'सपेरे' की तरह लगे नाचने, VIDEO

Taskin Ahmed, Durbar Rajshahi vs Khulna Tigers: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में विकेट चटकाने के बाद तस्कीन अहमद ने जिस अंदाज में जश्न मनाया है, वो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

तस्कीन अहमद का अनोखा सेलिब्रेशन, विकेट चटकाने के बाद 'सपेरे' की तरह लगे नाचने, VIDEO
Taskin Ahmed

Taskin Ahmed, Durbar Rajshahi vs Khulna Tigers: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला आज (10 जनवरी) दरबार राजशाही और खुलना टाइगर्स के बीच सिलहट में खेला गया. जहां खुलना के कप्तान मेहदी हसन मिराज का विकेट चटकाने के बाद दरबार राजशाही के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने जिस अंदाज में जश्न मनाया. वह अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. 

दरअसल, दरबार राजशाही की तरफ से मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए तब चालाकी के तहत राजशाही के कप्तान अनामुल हक ने पारी का चौथा ओवर तस्कीन अहमद के हाथों में थमा दिया. यहां तस्कीन ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया. 

तस्कीन ने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पटकते हुए और बाहर की तरफ घुमाई डाली. यहां मेहदी अपने आपको रोक नहीं और अपर कट करने के प्रयास में थर्ड मैन के हाथों कैच आउट हुए. जिसके बाद तस्कीन अहमद को अपने हाथों से अजीब तरह की आकृति बनाते हुए देखा गया. यही नहीं इस दौरान वह कुछ बड़बड़ाते हुए भी नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कुछ लोग 'सपेरा' सेलिब्रेशन स्टाइल करार दे रहे हैं.

बात करें मैच के दौरान मेहदी हसन मिराज के प्रदर्शन के बारे में तो उनकी टीम को दरबार राजशाही के खिलाफ उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह सात गेंदों में महज एक रन ही बना सके. 

वहीं बात करें तस्कीन अहमद के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए 3.3 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.57 की इकोनॉमी से 30 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार मेहदी हसन मिराज के अलावा सलमान इरशाद बने. 

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर का बैट टूटकर सिर से टकराया, बाल-बाल बची जान, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com