विज्ञापन

VIDEO: रोमांच की सारी हदें हुई पार, आखिरी गेंद पर निकला मैच का परिणाम और पागल हो गए फैंस

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जहां आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही.

VIDEO: रोमांच की सारी हदें हुई पार, आखिरी गेंद पर निकला मैच का परिणाम और पागल हो गए फैंस
रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को मिली जीत

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I: मौजूदा समय में अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 11 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जहां आखिरी गेंद पर मैच का परिणाम देखने को मिला. मेजबान टीम के लिए आखिरी गेंद पर ताशिंगा मुसेकिवा ने सिंगल लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. 

जिम्बाब्वे की जीत से पहले आखिरी ओवर का रोमांच अपने चरम पर रहा. दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. मैदान में ताशिंगा मुसेकिवा के साथ वेलिंग्टन मसाकाद्जा मौजूद थे. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई यह ओवर डालने को तैयार थे.

उमरजई के इस ओवर की पहली गेंद पर मुसेकिवा ने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया. नतीजा ये रहा कि गेंद वन बाउंस में सीमा रेखा के बाहर चल गई. दूसरी और तीसरी गेंद पर मुसेकिवा दो डबल प्राप्त करने में कामयाब रहे. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह एक बार फिर दो रन हासिल करने में कामयाब रहे. 

जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर अब एक रन की दरकार थी. जहां ऑफ स्टंप की फुल ऑन गेंद को मुसेकिवा ने मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए आसानी से सिंगल प्राप्त कर लिया. इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में अफगान टीम को शिकस्त, जबकि जिम्बाब्वे की टीम को चार विकेट से जीत मिली. 

144-6 रन बनाने में कामयाब हुई थी अफगानिस्तान

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए करीम जनत नाबाद 54 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नबी ने 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 44 रनों का योगदान दिया. 

ब्रायन बेनेट की उपयोगी पारी को ताशिंगा मुसेकिवा ने जीत में बदला 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 145 रनों के लक्ष्य को जिम्बाब्वे की टीम ने आखिरी गेंद पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट सर्वोच्च स्कोरर रहे. 

बेनेट ने पारी का आगाज करते हुए 49 रन की बेशकीमती पारी खेली, लेकिन टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाने का काम मुसेकिवा ने किया. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 16 रनों का योगदान दिया और टीम को जीत दिलाकर ही वापिस लौटे. 

यह भी पढ़ें- बला की खूबसूरत हैं देश के इन 3 क्रिकेटरों की बहनें, सोशल मीडिया पर तगड़ी है फैन फॉलोइंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: