
बांग्लादेश के दिग्गज ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. Tamim Iqbal ने फेसबुक पर अपने रिटायरमेंट की बात लिखी है. बांग्लादेश स्टार ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, 'मुझे आज से टी-20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझे.' तमीम इकबाल द्वारा अचानक टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की बात जानकर बांग्लादेशी फैन्स चौंक गए और सोशल मीडिया पर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

Photo Credit: AFP
तमीम ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 78 मैच खेले हैं और इस दौरान 1758 रन बनाने में सफल रहे. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में तमिम के नाम एक शतक भी दर्ज है. इसके अलावा 7 अर्धशतक भी इस फॉर्मेंट जमाने में सफल रहे हैं. तमीम ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच मार्च 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था.
भले ही तमीम ने टी-20 इंटरनेशनल से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया है लेकिन वो टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. टेस्ट में अबतक तमीम ने 69 मैच खेले हैं जिसमें 5082 रन बनाने में सफल रहे हैं. तमीम के नाम टेस्ट में अबतक 10 शतक दर्ज है. बता दें कि बांग्लादेश के इस दिग्गज ओपनर ने टेस्ट में एक दोहरा शतक भी लगाने का कमाल किया है. वहीं, वनडे में अबतक तमीम ने 228 मैच खेले हैं जिसमें 14 शतक दर्ज हैं
* स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं