विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2022

T20 World Cup: बुमराह को लेकर आयी अच्छी खबर, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी सिर पर मंडरा रहा

T20 World Cup 2022: इससे पहले ये खबरें आयीं कि मोहमम्द सिराज और उमरान मलिक बुमराह के बैक-अप के तौर पर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. फिलहाल तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद सिराज बुमराह की जगह टीम में बने हुए हैं.

T20 World Cup: बुमराह को लेकर आयी अच्छी खबर, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी सिर पर मंडरा रहा
T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं
नई दिल्ली:

भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर चल रही असमंजस भरी खबरों के बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. और खबर यह है कि बुमराह का फ्रेक्चर इतना भयावह नहीं है, जितना पिछले दिनों मीडिया ने प्रसारित किया. इसका मतलब यह है जसब्रीत के उबरने की प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगेगा. चोट की खबर आने के बाद बुमराह को पुनर्वास और स्कैन के लिए आगे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया था. और स्कैन में जो फ्रेक्चर की स्थिति आयी है, उसके अनुसार इस पेसर को उबरने में छह-सात महीने नहीं बल्कि छह-सात हफ्ते का समय लग सकता है. हालांकि, अभी यह पूरी तरह साफ नहीं है कि बुमराह विश्व कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे या नहीं. टीम रोहित अक्टूबर छह को विश्व कप अभियान के लिए रवाना होगी. भारतीय टीम का पहला पड़ाव पर्थ होगा. पर्थ में एक हफ्ते का कैंप लगेगा, जबकि यहां से टीम ब्रिस्बेन में जाएगी. अक्टूबर 17 को भारत का पहला विश्व कप प्रैक्टिस मैच है. 

SPECIAL STORY: 

सरफराज खान ने जड़ा एक और शतक, तो सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में की तारीफ

यह रिकॉर्ड तो सुपर से ऊपर, ब्रेडमैन के बाद इतिहास में केवल सरफराज खान, सचिन भी नहीं कर सके

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मेडिकल टीम द्वारा किए गए स्कैन के अनुसार यह स्ट्रेस फ्रेक्चर नहीं, बल्कि "स्ट्रेस रिएक्शन" है. यह स्ट्रेस फ्रेक्चर से एक स्तर नीचे की बात है. वैसे बुमराह को लेकर बीसीसीआई किसी जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट के लिए टीम में बदलाव की आखिरी तारीख अक्टूबर 15 है. ऐसे में अगर आगे बुमराह से जुड़ा कोई भी ठोस ऐलान होगा, तो वह अक्टूबर 15 की रात तक ही होने की संभावना है.  

सूत्रों के अनुसार अगर सितम्बर 16 (टीम की मूल घोषणा के समय की डेड लाइन) से लेकर अक्टूबर 15 के बीच कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो संबद्ध देश बिना टूर्नामेंट की टेकनिकल कमेटी की इजाजत लिए टीम में बदलाव कर सकता है. लेकिन सवाल यह है कि अगर बुमराह को फिट होने में छह-सात हफ्ते का समय भी लगता है, तो क्या वह विश्व कप के शुरुआती मैचों में अपनी सेवा दे पाएंगे?  और अगर नहीं, तो क्या बाद में भारत के आगे बढ़ने पर उन्हें मैनेजमेंट अहम मैचों में जगह दे पाएगा ? 

इससे पहले ये खबरें आयीं कि मोहमम्द सिराज और उमरान मलिक बुमराह के बैक-अप के तौर पर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. फिलहाल तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद सिराज बुमराह की जगह टीम में बने हुए हैं, लेकिन इसी बीच उमरान मलिक के ईरानी ट्रॉफी के प्रदर्शन ने सेलेक्टरों को उनकी ओर आकर्षित कर दिया है. 

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम ने कर ली कोहली के एक विराट रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामलें में चारों को दी मात

'इस युवा की नजर तेंदुलकर के सुपर से ऊपर के रिकॉर्ड की बराबरी पर, कारनामा करने वाले इतिहास में सचिन इकलौते

'इस फायर परफॉरमेंस ने भी की सिराज की टीम इंडिया में वापसी में मदद, कौन जानता है कि..

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com