विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2022

Irani Trophy: सरफराज खान ने जड़ा एक और शतक, तो सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में की तारीफ

Irani Trophy: दिन का खेल खत्म होने के समय यह 24 साल का बल्लेबाज 126 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्कों से 125 कन बनाकर नाबाद है. उनकी इस पारी से शेष भारत ने सौराष्ट्र के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं.

Irani Trophy: सरफराज खान ने जड़ा एक और शतक, तो सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में की तारीफ
Irani Trophy:
नई दिल्ली:

अब मुंबई के सरफराज खान को राष्ट्रीय सेलेक्टरों का रोकना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमिकन है ! पिछले कुछ सीजन से रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बरसा रहे सरफराज ने भारतीय टेस्ट टीम के फाइनल ट्रॉयल के रूप में खेली जाने वाली पांच दिनी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद शतक जड़ डाला. दिन का खेल खत्म होने के समय यह 24 साल का बल्लेबाज 126 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्कों से 125 कन बनाकर नाबाद है. उनकी इस पारी से शेष भारत ने सौराष्ट्र के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं. और उसके पास 107 रन की बढ़त है. सौराष्ट्र की पहली पारी सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गयी थी. 

भारत ने चयन में गलती की, यह पेसर अभी भी हो सकता है बुमराह का अच्छा विकल्प," पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा

अब बुमराह को लेकर आयी यह नयीं खबर, पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों !

घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन
सरफराज ने इस साल रणजी ट्रॉफी में भी जमकर रन बरसाए थे और वह इस घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सरफराज ने इस साल खेले 6 मैचों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाए. इसमें उन्होंने चार शतक और दो अर्द्धशतक जड़े. अगर मुंबई की टीम फाइनल में पहुंची, तो इसमें सरफराज की बल्लेबाजी का बड़ा अहम योगदान रहा. 

सूर्यकुमार यादव की खास बधाई 
इन दिनों बल्ले से आग बरसा रहे सूर्यकुमार यादव ने अपने मुंबइया साथी के नाबाद शतक का टीवी पर लुत्फ उठाया. और जैसे ही सरफराज ने शतक पूरा किया, तो सूर्यकुमार ने टीवी पर सरफराज की तस्वीर के सामने सेल्फी लेते हुए पोस्ट "आप पर बहुत बहुत बहुत गर्व है"

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम ने कर ली कोहली के एक विराट रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामलें में चारों को दी मात

'इस युवा की नजर तेंदुलकर के सुपर से ऊपर के रिकॉर्ड की बराबरी पर, कारनामा करने वाले इतिहास में सचिन इकलौते

'इस फायर परफॉरमेंस ने भी की सिराज की टीम इंडिया में वापसी में मदद, कौन जानता है कि..

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com