T20 World Cup: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है. दरअसल लिटन दास को श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरु कुमारा ने आउट कर दिया लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया. दरसअल हुआ ये कि लिटन दास ने गेंदबाज लाहिरु की गेंद पर आगे बढ़कर तगड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शनाका ने कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद जब लिटन पवेलिय़न जा रहे थे तभी गेंदबाज और उनके बीच बहस (Liton Das vs Lahiru Kumara) हो गई. बहस इतनी तेज थी कि बांग्लादेश बल्लेबाज ने अपना बल्ला भी उठा लिया था.
IND vs PAK: बाबर आजम का शोएब अख्तर ने बढ़ाया हिम्मत, बोले- ‘आप ने घबराना नहीं है'
This was Ugly! Lahiru Kumara and Liton Das were involved in a fight while M Naim was seen pushing Kumara away.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) October 24, 2021
Someone is losing a part of their match fees after the game.#BANvSL #T20WorldCup https://t.co/UlWhdOlh1D
जब दोनों के बीच बहस तेज हुई तो खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अलग किया लेकिन दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर अपशब्द कहते नजर आए. अंपायर ने भी दोनों को अलग किया.
IND vs PAK: पाक टीम में रोहित शर्मा का खौफ, खुद दिग्गज तेज गेंदबाज ने किया खुलासा, देखें वीडियो
टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 के ग्रुप ए में बांग्लादेश और श्रीलंका (SL vs BAN) की टीम शारजाह के मैदान पर आमने-सामने है. इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. बता दें कि दोनों टीमों के सुपर 12 में पहुंचने के लिए क्वालिफाइंग राउंड से गुजरना पड़ा है.
— pant shirt fc (@pant_fc) October 24, 2021
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
VIDEO: कौन-सी चार टीमें T20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से सेमीफाइनल तक का सफर करेंगी तय?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं