विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

T20 वर्ल्डकप के लिए संजू सैमसन का हो पाएगा टीम में चयन ? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी बात की है. दरअसल टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रहने से सैमसन का प्लेइंग इलेवन में रहना मुश्किल बन जाता है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए रोहित नेसैमसन को लेकर बात की है.

T20 वर्ल्डकप के लिए संजू सैमसन का हो पाएगा टीम में चयन ? रोहित शर्मा ने दिया जवाब
संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में मिलेगी जगह या नहीं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी बात की है. दरअसल टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रहने से सैमसन का प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में रहना मुश्किल बन जाता है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए रोहित नेसैमसन को लेकर बात की है. रोहित से जब सैमसन को लेकर सवाल किया गया तो हिट मैन ने इसपर रिएक्ट किया. दरअसल रोहित सेसवाल किया गया कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर बन रहे प्लान में सैमसन रणनीति का हिस्सा हैं या नहीं, इसपर रोहित ने रिएक्ट किया और खुलकर इसको लेकर बाचत की. बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया गया है और यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देता है या नहीं. 

यह ऑलराउंडर बेस प्राइस से दस गुना से भी ज्यादा कीमत पर बिका था, Ranji Trophy में दिखाया ट्रेलर

रोहित ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद प्रतिभावान है. उन्होंने कहा, ‘‘सैमसन के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि आपको पता है कि उसमें प्रतिभा है. हमने उसे जब भी आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखा और अन्य टूर्नामेंट में, उसने ऐसी पारियां खेली जहां सभी लोग उसकी पारी से मोहित हो गए.'' रोहित ने कहा, ‘‘उसके पास सफल होने के लिए जरूरी कौशल है. 

काफी लोगों के पास कौशल, प्रतिभा होती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और मुझे लगता है कि यह संजू को समझना होगा कि वह अपनी प्रतिभा का कैसे इस्तेमाल करना चाहता है और वह कैसे इसका अधिकतम फायदा उठा सकता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि टीम के रूप में, टीम प्रबंधन के रूप में, हम उसमें काफी क्षमता देखते हैं, काफी प्रतिभा देखते हैं और मैच जिताने की क्षमता देखते हैं. रोहित ने विविध शॉट खेलने की क्षमता के लिए भी सैमसन की सराहना की विशेषकर बैक फुट शॉट. रोहित ने साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चयन के लिए उपलब्ध होंगे. बता दें कि सैमसन घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं लेकिन भारतीय टीम में स्थाई तौर पर अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान हैं और इस बार भी वो इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.  Ind vs SL: रोहित को इन्हें ओपनिंग करने का देना चाहिए मौका, वसीम जाफर ने बताया

भारत टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com