विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

T20 World Cup: पूर्व कोच शास्त्री ने बुमराह और जडेजा से आगे सोचने को लेकर दिया पॉजिटिव विचार

T20 World Cup: टी20 विश्वकप के लिए स्टैंड बाय के रूप में भारतीय टीम में शामिल शमी ने जुलाई से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन शास्त्री का मानना है कि इस तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भारत के काम आएगा.

T20 World Cup: पूर्व कोच शास्त्री ने बुमराह और जडेजा से आगे सोचने को लेकर दिया पॉजिटिव विचार
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री
  • अक्टूबर 16 से खेला जाएगा टी20 विश्व कप
  • लगे दो बड़े झटकों के बाद फैंस हुए चिंतिच
  • यहां सकारात्मक भी है-शास्त्री
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

करोड़ों भारतीय फैंस इस बात को लेकर खासे चिंतित हैं कि इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में बुमराह और जडेजा के बाहर होने के बाद भारत का क्या होगा. लेकिन यह भी सच है कि अब इस बात को किनारे रखकर ही टीम को आगे बढ़ना होगा. और इसी पहलू से भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है की टीम को टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी लेकिन इससे नए चैंपियन को खोजने का मौका भी मिलेगा. बुमराह और जडेजा चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू होने वाले टी20 विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा का घुटना चोटिल है जबकि बुमराह पीठ की गंभीर समस्या से परेशान हैं. इन दोनों के चोटिल होने से भारत को करारा झटका लगा है. शास्त्री ने बी अरुण और आर श्रीधर के साथ मिलकर ‘कोचिंग बियोंड' नाम की अपनी नई पहल के शुरुआत के अवसर पर कहा, ‘बुमराह वहां नहीं होगा, जडेजा वहां नहीं होगा और इससे टीम प्रभावित होगी लेकिन साथ ही यह नए चैंपियन ढूंढने का भी मौका होगा.'

SPECIAL STORIES: 

प्रदर्शन, हालात के हिसाब से 4 में से यह पेसर बुमराह की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे, लेकिन....

सूट -बूट पहनकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, कार्तिक और चहल भी नहीं रहे पीछे

उन्होंने कहा,‘बुमराह की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है. बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. वे चोटिल है लेकिन यह किसी दूसरे के लिए मौका भी है. चोट के मामले में आप कुछ नहीं कर सकते.' बुमराह की जगह अभी तक किसी नए खिलाड़ी को नहीं चुना गया है लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि यदि मोहम्मद शमी कोविड-19 से उबर कर पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है.

टी20 विश्वकप के लिए स्टैंड बाय के रूप में भारतीय टीम में शामिल शमी ने जुलाई से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन शास्त्री का मानना है कि इस तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भारत के काम आएगा. शास्त्री ने कहा,‘उसे ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है. भारत ने पिछले छह वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के काफी दौरे किए हैं और वह इनमें टीम का हिस्सा रहा है. इसलिए यह अनुभव मायने रखता है.'शास्त्री ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम काफी अच्छी है. उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि हमारी टीम काफी अच्छी है. अगर आप सेमीफाइनल में जगह बना लेते हो तो फिर कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है. इसलिए अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना जरूरी है.'

यह भी पढ़ें:

कोच द्रविड़ ने T20 World Cup से पहले बॉलरों से की यह मांग, क्या पूरी होगी कोच की मांग

'सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के लिए रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय

' टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com