- आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में डेरिल मिशेल ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर वन स्थान हासिल किया है
- डेरिल मिशेल ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 352 रन बनाए और दो शतक जड़े थे
- डेरिल मिशेल के वनडे करियर में अबतक 59 मैचों में 2690 रन हैं, जिनका औसत 58.47 रहा है
Latest ODI Rankings : आईसीसी लेटेस्ट बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग का ऐलान हो गया है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़कर न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.बता दें कि इसकी वजह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में डेरिल मिशेल का बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा है. मिशेल ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 352 रन बनाए थे. डेरिल मिशेल 845 रेटिंग के साथ नंबर वन पर पहुंचे हैं तो वहीं, नंबर 2 पर इस समय विराट कोहली हैं, कोहली का रेटिंग नंबर 795 है. यानी मिशेल, कोहली से 50 रेटिंग नंबर आगे हैं.

Photo Credit: AFP
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 3 पर इब्राहिम जादरान हैं तो वहीं, नंबर 4 पर भारत के रोहित शर्मा हैं, रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है. रोहित के पास 757 रेटिंग नंबर है. नंबर 5 पर शुभमन गिल हैं तो वहीं नंबर 6 पर बाबर आजम हैं. इसके अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 7 पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर मौजूद हैं. नंबर 8 पर इस समय शाई होप और नंबर 9 पर श्रीलंका के चरिथ असलंका हैं. वहीं, नंबर 10 बल्लेबाजी रैंकिंग में केएल राहुल मौजूद हैं
Virat Kohli's reign as the No.1 ODI batter is over as an in-form New Zealander rises to the top 😲
— ICC (@ICC) January 21, 2026
Details 👇https://t.co/G5NUvco7AM
डेरिल मिशेल ने रचा इतिहास
बता दें कि डेरिल मिशेल अपने वनडे करियर में पहली बार 845 रेटिंग हासिल करने में सफल रहे हैं. बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दो शतक ठोके थे. डेरिल मिशेल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.. डेरिल मिशेल ने अपने वनडे करियर में अबतक 9 शतक ठोक दिए हैं. बता दें कि मिशेल ने अबतक अपने वनडे करियर में 59 मैच खेलकर कुल 2690 रन बनाए हैं, इसमें उनका औसत 58.47 का रहा है.

डेरिल मिशेल तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे थे. इस मामले में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के नाम है जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 360 रन बनाए थे.
3 मैचों की वनडे बाइलेटरल सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन
- 360- बाबर आज़म बनाम WI, 2016
- 360- शुभमन गिल बनाम NZ, 2023
- 352- डेरिल मिशेल बनाम IND, 2026
- 349- इमरुल कायेस बनाम ZIM, 2028
- 346 निसांका बनाम AFG, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं