विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर ने साथी खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी, अगर यह हुआ तो...

पीसीबी ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच मैथ्यू हेडन और बालिंग कोच वर्नोन फिलेंडर टीम को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. 

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर ने साथी खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी, अगर यह हुआ तो...
बाबर ने साथी खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीते गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में T20 वर्ल्ड कप 2021 की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. 

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस हार का दर्द हर पाकिस्तानी खिलाड़ी के उपर साफ झलक रहा था. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में कप्तान बाबर आजम, मुख्य कोच मैथ्यू हेडन और बालिंग कोच वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) टीम को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. 

T20 World Cup: वॉर्नर पर भड़के हरभजन और गंभीर, ये है वजह

पीसीबी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में 27 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान पहले पहल सबको संबोधित करते हुए नजर आए. उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया करते हुए अपना स्पीच शुरू किया. बाबर ने कहा, 'सबको दर्द है. सबको पता है कि हमने कहां गलती की और कहां हमें अच्छा करने की जरूरत थी. यहां उपस्थित कोई हमें यह नहीं बताएगा, क्योंकि ये हमको पता है.'

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'हमें इससे सीखना है. ये जो हमारा एक यूनिट बना हुआ है ना ये टूटना नहीं चाहिए.' इसके अलावा उन्होंने कहा इस हार के बाद किसी को एक दूसरे पर उंगली उठाने की जरूरत नहीं है. हम बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे. उन्होंने कहा, 'इस हार के बाद सब सकारात्मक बात करेंगे, कोई भी नकारात्मक बात नहीं करेगा.'

Video: वॉर्नर की यह बड़ी गलती ऑस्ट्रेलिया को पड़ सकती थी भारी, बिना आउट हुए लौटे पवेलियन

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'हम हार गए कोई मसला नहीं हम हार गए, लेकिन इस हार से हम सीखेंगे. इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों को चेताया कि वह किसी भी खिलाड़ी के बारे में नकारात्मक बाते नहीं करेंगे. अगर ऐसा करते हुए सुन लिया तो उससे अपने तरीके से बात करेंगे.' उन्होंने आखिर में कहा जैसा टीम का माहौल खुशनुमा चलता आ रहा है वैसे ही चलने दो. आगे की तैयारी करो और खुश रहो. इसके अलावा टीम के मुख्य कोच और बालिंग कोच ने भी अपने विचार रखे. 

वहीं टीम के अंतरिम कोच सकलैन मुश्ताक ने भी बात करते हुए अपनी भावनाएं खिलाड़ियों के सामने रखीं. उन्होंने बात करते हुए कहा इस हार से तुम्हारी दोस्ती में और मिठास आएगी और तुम्हारी जोड़ और मजबूत होगी. तुम्हारा एक दूसरे के खिलाफ और विश्वास बढ़ेगा. आप लोगों ने एक साथ लड़ा इस सुनहरे पल के साथ आगे बढ़िए.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया, एक्‍सपर्ट बोले- PAK को नहीं आता है बड़े टूर्नामेंट जीतना

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com