T20 World Cup 2022 Semi-Final Qualification : टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में एक कदम आगे बढ़ा दिया है. अब भारत को अपने जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ मैच खेलना है. यदि भारतीय टीम (Indian Cricket) 4 मैच में से 3 मैच जीतने में सफल रही तो सेमीफाइनल का टिकट आसानी के साथ कटा लेगी. वैसे, उम्मीद यही है कि भारतीय टीम ग्रुप-2 में अपना मैच नीदलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ आसानी के साथ जीत लेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही तो फिर भारत आसानी के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यदि कोई छोटी टीम जैसे जिम्बाब्वे और नीदरलैंड उलटफेर नहीं करती है तो फिर भारत का सेमीफाइनल खेलने का रास्ता आसान होगा. वैसे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
ब्रेट ली ने चुने T20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 बल्लेबाज, भारत और पाकिस्तान का यह बल्लेबाज इस बार मचाएगा गदर
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के लिए पेंच फंसा (Pakistan -South Africa)
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. वहीं, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ, जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक से ही संतुष्ट करना पड़ा है. अब ग्रुप-2 में जह पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा तो वह मैच करो-या मरो वाला मैच होगा. क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. यदि साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पाकिस्तान को हरा दिया और अपने बाकी मैच जीत लिए तो पाकिस्तान का सेमीफाइल में पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा, यही समीकरण पाकिस्तान के साथ भी है. पाकिस्तान अगर यह मैच जीतता है और अपने दूसरे मैच भी जीत पाने में सफल रहता है तो फिर ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.
क्या है प्वाइंट्स टेबल के नियम
बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप में आईसीसी के नियम के अनुसार, यदि सुपर 12 राउंड में कोई मैच रद्द या टाई हो जाएगा तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. वहीं, मैच जीतने वाली टीम को 2 अंक मिलेंगे और हारने वाली टीम को 0 अंक प्रदान किए जाने का नियम बनाया गया है.
यदि ग्रुप में दो टीम के अंक बराबर रहे तो कैसे होगा फैसला
वहीं ग्रुप में दो टीमों का अंक सुपर 12 राउंड की समाप्ति के बाद बराबर रहा तो ऐसे में कौन सी टीम आगे के राउंड में जाएगी, इसके फैसला इसके अनुसार होगा कि किस टीम ने ग्रुप में कितने मैच जीते, उस टीम का नेट-रनरेट कैसा रहा था और दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप में 'रिजर्व डे' की व्यवस्था सेमीफाइनल और फाइनल में
आईसीसी ने 'रिजर्व डे' की व्यवस्था सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल के मैचों के लिए सुरक्षित रखा है. यानि यदि सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो अगले दिन मैच को फिर से उसी जगह से शुरू होगा, जिस समय बारिश के कारण मैच को रोका गया था. आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले के लिए एक 'रिजर्व डे' रखा है.
'कब और कैसे लागू होगा रिजर्व डे'
'रिजर्व डे' तभी खेल में आएगा जब सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश की वजह से या किसी और कारण से कम से कम 5 ओवर का खेल भी संभव न पाए, तब खेल को 'रिजर्व डे' के दिन खेला जाएगा.
मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं