'1 2 4 0 4 4 1 1 6 4 6 1 0 6 6 1 6 6', स्टोइनिस ने मचाया तहलका, कांप उठे गेंदबाज, T20I में आया भूचाल- Video

Australia vs Sri Lanka T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी

'1 2 4 0 4 4 1 1 6 4 6 1 0 6 6 1 6 6', स्टोइनिस ने मचाया तहलका, कांप उठे गेंदबाज, T20I में आया भूचाल- Video

Fastest fifty in T20 World Cups: मार्कस स्टोइनिस का आया भूचाल

Australia vs Sri Lanka T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी. स्टोइनिस ने 18 गेंद पर 59 रन की नाबाद पारी खेली और 17वें ओवर में ही खेल खत्म कर दिया. अपनी धुआंधार पारी में स्टोइनिस ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. बल्लेबाजी के दौरान स्टोइनिस ने 327.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर श्रीलंकाई गेंददबाजों के होश उड़ाकर रख दिए. यही नहीं जब मैच खत्म हुआ तो कप्तान एरोन फिंच अपने साथी खिलाड़ी स्टोइनिस के सामने झुककर उनका सम्मान किया. 

बता दें कि स्टोइनिस टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने. यही नहीं स्टोइनिस टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले संयूक्त रूप से दूसरे बल्लबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम हैं जिन्होंने 2007 में 12 गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ पचासा जमाया ठोका था. 

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने चरिथ असलंका की नाबाद 38 रन की आक्रामक पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 157 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान आरोन फिंच 31 रन बनाकर नाबाद रहे.


फिंच अपनी 42 गेंद की पारी के दौरान कभी सहज नहीं दिखे तो वही स्टोयनिस ने क्रीज पर कदम रखते ही ताबड़तोड़ शॉट खेले. उन्होंने 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो युवराज सिंह के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरे सबसे तेज अर्धशतक है. स्टोयनिस और फिंच ने 25 गेंद में 69 रन की अटूट साझेदारी की.

Virat Kohli कर रहे थे बैटिंग जब हुई Controversy India-Pakistan के मैच में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com