विज्ञापन
Story ProgressBack

T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही तोड़ देंगे धोनी का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav record in T20: सुपर 8 में भारतीय टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान की टीम के साथ खेलने वाली है.

Read Time: 2 mins
T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही तोड़ देंगे धोनी का रिकॉर्ड
Suryakumar Yadav record in T20:

Suryakumar Yadav Upcoming record in T20 : सुपर 8 (T20 World Cup Super 8) में भारतीय टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ आज 20 जून को बारबाडोस (IND vs AFG) में खेलेगी. लीग स्टेज में भारत ने अपने तीनों मैच जीतने में कामयाबी पाई थी. अब सुपर 8 में भारत के सामने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलियाई टीम है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच हुए हैं जिसमें तीनों मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है. लेकिन इस बार अफगानिस्तान की टीम से भारत को बचकर रहना होगा. दरअसल, लीग स्टेज में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को पटखनी दी है, जिसके कारण यकीनन अफगानिस्तान की टीम उलटफेर करने की क्षमता रखती है. वहीं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को दौरान सूर्यकुमार यादव पर  सबकी नजर रहेगी. 

ये भी पढ़े-  "मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, अब 'ये 4' टीम पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में

दरअसल, सूर्या (Suryakumar Yadav) के पास एक खास कमाल करने का मौका होगा. सूर्या अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 60 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो वो T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी और दिनेश कार्तिक से आगे निकल जाएंगे. 

टी-20 में धोनी ने 7432 रन बनाए हैं तो वहीं कार्तिक ने 7407 रन बनाए हैं. वहीं, सूर्या के नाम अबतक टी-20 में कुल 7373 रन दर्ज है. यानी 60 रन बनाते ही सूर्या, कार्तिक के अलावा धोनी से भी आगे निकल जाएंगे. ऐसा करते ही सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे. 

टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली ने 12740 रन टी-20 में बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने 11641 रन बनाने का कमाल किया है. इसके अलावा धवन ने 9797 रन बनाए हैं. 

भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन (Most run for India in T20)

12740 - विराट कोहली
11641- रोहित शर्मा
9797- शिखर धवन
8654- सुरेश रैना
7586 - केएल राहुल 
7432-  MS धोनी
7407- दिनेश कार्तिक
7373- सूर्यकुमार यादव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'विराट vs रोहित' करने वालों, जरा यह तस्वीर देखिए...दोनों ने निभाई ऐसी साझेदारी कि लगा सभी को झटका
T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही तोड़ देंगे धोनी का रिकॉर्ड
Rashid khan throws his bat on his partner Karim Janat not taking 2nd run Watch Video
Next Article
VIDEO: राशिद खान अपने ही खिलाड़ी पर हो गए आगबबूला, बीच मैदान में फेंक दिया बल्ला, बात भी नहीं सुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;