
Suryakumar Yadav unique shot video viral: पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खामोश थे, जिसके कारण उनको लेकर भी आलोचना होने लगी थी. लेकिन तीसरे टी-20 मैच में सूर्या ने 23 गेंद पर अर्धशतक जमाया और 44 गेंद पर 83 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया. सूर्या ने 188.64 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर गदर मचा दिया. बता दें कि पारी के दौरान सूर्या ने उसी अंदाज में शॉट खेले जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अपनी बल्लेबाजी में सूर्या ने मिस्टर 360 के अंदाज में कई हैरत भरे शॉट मारे जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि गेंदबाज के भी होश उड़ गए.
सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर कूटे 83 रन, T20I में बना दिया रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
दरअसल, भारतीय पारी के 13वें ओवर के दौरान सूर्या की बल्लेबाजी का नशा सर चढ़ कर बोल रहा था. हुआ ये कि अल्जारी जोसेफ की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कलाई के सहारे हेलीकॉप्टर शॉट लगाया जो सीधे छक्के के लिए गई. हालांकि शॉट खेलने के बाद SKY थोड़े निराश भी दिखे, दरअसल, जब सूर्या ने शॉट लगाया तो गेंद और बल्ला का संपर्क अच्छी तरह से नहीं हुआ था जिसको लेकर SKY निराश नजर आए थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि अपनी पारी के दौरान सूर्या ने T20I में 100 छक्के भी पूरे किए. भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले सूर्या तीसरे बल्लेबाज भी बने.
What a Shot by Surya #SuryakumarYadav pic.twitter.com/f8Vz3VEmb2
— Waqar (@Waqar05269819) August 8, 2023
अपनी बल्लेबाजी को लेकर बोले सूर्या
सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म भी नहीं है। ईमानदार होना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका रिकॉर्ड हर कोई जानता है".
उन्होंने कहा, "इसलिये अपने प्रदर्शन के बारे में ईमानदार होना महत्वपूर्ण है,लेकिन सबसे अहम है कि आप इसे कैसे सुधारते हो" कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें इस प्रारूप में ज्यादा खेलने की सलाह दी है. सूर्यकुमार ने कहा, "रोहित और राहुल सर ने मुझे कहा कि इस प्रारूप में मैं ज्यादा नहीं खेलता हूं तो आपको इसमें ज्यादा खेलना चाहिए और इसके बारे में सोचना चाहिए"
उन्होंने कहा, "अगर आप अंतिम 10-15 ओवर में बल्लेबाजी कर रहे हो तो सोचो कि आप टीम के लिए क्या कर सकते हो, हम तुमसे सिर्फ यही चाहते हैं कि 45-50 गेंद खेलो, अगर आपको 15-18 ओवर तक बल्लेबाजी करने को मिल रहा है तो अपना नैसर्गिक खेल खेलो.अब यह मेरे हाथ में है कि इस जिम्मेदारी को मौके में कैसे तब्दील करूं"
T20I में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
182 छक्के - रोहित शर्मा (140 पारी)
117 छक्के - विराट कोहली (107 पारी)
101* छक्के - सूर्यकुमार यादव (49 पारी)
99 छक्के - केएल राहुल (68 पारी)
74 छक्के - युवराज सिंह (51 पारी)
68 छक्के - हार्दिक पंड्या (70 पारी)
58 छक्के - सुरेश रैना (66 पारी)
52 छक्के - एमएस धोनी (85 पारी)
50 छक्के - शिखर धवन (66 पारी)
--- ये भी पढ़ें ---
* Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने मचाया तांडव, वनडे में दोहरा शतक जड़ विश्व कप के लिए ठोका दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं