विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर कूटे 83 रन, T20I में बना दिया रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

Suryakumar Yadav record in T20I: तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली और 44 गेंद पर 83 रन बनाए. अपनी तूफानी पारी में सूर्या ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.

सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर कूटे 83 रन, T20I में बना दिया रिकॉर्ड, सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
सूर्या का धमाका

Suryakumar Yadav record in T20I: तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली और 44 गेंद पर 83 रन बनाए. अपनी तूफानी पारी में सूर्या ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्या की पारी के दम पर भारत तीसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रहा. सूर्या का टी-20 इंटरनेशनल में यह 14वां अर्धशतक है. बता दें कि सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 23 गेंद पर अर्धशतक जमाया. इसके अलावा उन्होंने अपनी अर्धशतकीय तूफानी पारी के दौरान एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने 84 पारियों में 100 छक्के टी-20 इंटरनेशनल में पूरे किए थे. 

सूर्या ने केवल 49 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 100 छक्के पूरे किए. एक और जहां सूर्या भारत की ओर से T20I में सबसे तेज 100 छक्के पूरा करने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने 100 छक्के टी-20- इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाने वाले. सूर्या से तेज इविन लुईस ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे किए थे. इविन लुईस ने 42 टी-20- इंटरनेशनल पारी में यह कारनामा किया था. 

सूर्या भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले रोहित और कोहली ने यह कारनामा किया है तो वहीं ओवरऑल ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बने हैं. 

बता दें कि 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम को यशस्वी जयसवाल के  रूप में तगड़ा झटका लगा था. जायसवाल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार पहले ओवर में ही बल्लेबाजी करने आए थे. क्रीज पर उतने के साथ ही सूर्या ने गदर मचा दिया. उन्होंने भारतीय पारी के 10वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर शॉर्ट फाइन-लेग पर छक्का लगाकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100वां छक्के पूरे किए थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com